September 16, 2024 11:55 am

इंडियन बैंक सेलम मेन ब्रांच में 118वां स्थापना दिवस: ग्राहक बैठक में बैंक की उपलब्धियों और सेवाओं पर चर्चा

तमिलनाडु
सेलम समाचार

आज इंडियन बैंक सेलम मेन ब्रांच में बैंक के 118 स्थापना दिवस पे कस्टमर मीटिंग हुई जिसमें बैंक के इतिहास और सफर के बारे में बताया गया,
मीटिंग में बैंक के सभी लोन और डिपाजिट सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।।
मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक टी. अनदंन के द्वारा हुई,
मीटिंग के लिए जोनल आफिस से मुख्य प्रबंधक अनीष ने अपनी बातें रखी,
बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट की जानकारी ऑफिसर अनिता के द्वारा और लोन की जानकारी प्रबंधक राजेश और श्रीशा के द्वारा दी गई।
मीटिंग का धन्यवाद वरिष्ठ प्रबंधक विजय यादव द्वारा दी गई
इस अवसर पे ब्रांच के स्टाफ
रानी, श्रीराम, निवास, सुंदरम आदि उपस्थित रहे