December 10, 2024 2:07 pm

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज

उदयपुर जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन युवकों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार साहेबा पुत्र केशरा माणसा निवासी मणासी पानरवा ने मामला दर्ज करवाया कि 31 अक्टूबर को रात्री करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर नरिया पुत्र थावरा व मुका पुत्र चन्दू व चन्दू पुत्र चेना डामोर निवासी मणासी उसके घर पर आए। आते ही उसे व काका होमा व रमठा के साथ लट्ठ से मारपीट की, जिससे तीनो को चोंटे आई। इन लोगो ने मकान के केलू भी तोड दिए। परिजनों ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।