15 अगस्त से इंडियन बैंक का 118वां साल शुरू हो रहा है. लोगों को जानकारी देने के लिए इंडियन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नवेल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई , इस रैली में इंडियन बैंक के कर्मचारी बैनर लेकर सेलम अलगापुरम में इंडियन बैंक से शुरू हुए और बृंदावन रोड से न्यू बस स्टेशन होते हुए इंडियन बैंक पहुंचे, इंडियन बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और आम जनता को 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है, इस जागरूकता रैली में सेलम जिले के सभी इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया