December 21, 2024 9:30 pm

इटावा-फफूँद ट्रेन में मिली 3-4 साल की बच्ची, परिजनों की तलाश जारी

कल रात करीब 10:30 बजे इटावा से फफूँद जाने वाली मेमू ट्रेन में एक 3-4 साल की बच्ची सोते हुए मिली। बच्ची को GRP फफूँद चौकी के SI इम्तियाज अहमद द्वारा चौकी लाया गया, जहां उसे पहले खाना खिलाया गया। बच्ची ने अपना नाम सिया बताया और पापा/मौसा का नाम राकेश व माँ/मौसी का नाम पूजा बताया, लेकिन इसके अलावा वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही है।

 

अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला है, और GRP द्वारा उन्हें खोजने के प्रयास जारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में मदद करें, ताकि बच्ची अपने परिवार तक पहुंच सके।

 

यदि आपके पास कोई जानकारी हो, तो कृपया SHO GRP इटावा- 9454404421 या चौकी फफूंद- 7839863327 पर संपर्क करें।

 

#UPPolice