December 21, 2024 10:37 pm

ऑल इंडिया एस.सी. एंड एस.टी. रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को ऑल इंडिया एस . सी.एंड एस . टी.रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा_ जमालपुर (का.) के द्वारा भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कारखाना गेट संख्या 6 पर स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रमों की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मुनेश्वर टुडू ने की एवं संचालन शाखा सचिव सतीश कुमार भारती ने किया।

 इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के पितामह श्री शिवलाल रजक ने बताया कि बौद्ध ग्रंथ ” महापरिनिब्बान सुत्त “के अनुसार 80 वर्ष कीआयु में ही हुई भगवान बुद्ध की मृत्यु को मूल महापरिनिर्वाण माना जाता है। बौद्ध नेता के रूप में डॉ. अंबेडकर की सामाजिक योगदान और उपलब्धियां को याद करने के लिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार भारतीय ने कहा कि बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण हमें याद दिलाता है कि संघर्ष एवं दृढ़ संकल्प के माध्यम से ही परिवर्तन संभव है। समाज एवं देश के सर्वांगीण विकास हेतु बाबा साहब द्वारा प्रचारित मूल्यों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

 इस अवसर पर पूर्व सचिव जय प्रकाश पासवान,पूर्व अध्यक्ष तूड़ा मुर्मू, प्रमोद दास, विजय रत्नाकर, रत्नेश्वर पासवान, राम प्रवेश रजक, निरंजन कुमार, अजय कुमार राउत, चंदन पासवान, अनिल रजक, हेमंत परते, ललन दास, आकाश कुमार ,चेतन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।