हरमोती कथाेनी में अपराधियों ने गल्ला से भरी दुकान ,वाहन और स्कूटी को किया आग के हवाले:
पूजाबारी मंदिर के पास हरमती कथोनी में अपराधियों ने देर रात 12 बजे राशन से भरे एक गल्ले की दुकान में आग लगा दिया वहा फायर बिग्रेड पहुंचे तब तक वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया इसमें जान, मॉल दोनों की हानि हुई , इतना ही नहीं बल्कि उसी रात अपराधियों ने और घटना को बुरा अंजाम दिया समय रात्रि 1 बजे बोगली पुल के नीचे नदी के किनारे, प्रार्थना भवन,चर्च के घर के पास एक खड़ी ट्रक कंटेनर में आग लगा दिया माल से भरे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो इससे पहले फायर बिग्रेड पहुंच कर उस पर काबू पा लिया, उसी रात 1:30 बजे फिर हैवानों ने एक कार और एक स्कूटी में आग लगा दिया वह दोनों वाहन बुरी तरह जल कर राख हो गयी है वहां पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर रही है अभी तक अपराधियों का कुछ पता नहीं है, फरार है।