रांची राज्यधानी में खुलेआम सड़को पर मांस, मछली का ज्यादोत्तर व्यापार चल रहा है जिसके तहत एस. एस. पी. चंदन कुमार सिन्हा ने बी एन सी की धारा के तहत 292, 293, 223 और 63 फूड सेफ्टी 2006 पुलिस एक्ट के तहत लगभग 200 दुकानों पर छापा मारकर मामला दर्ज कर लिया है। एस एस पी ने बताया है कि बिना लाइसेंस के खुलेआम सड़को पर मांस, मछली का व्यापार करना, जनता को गुमराह करना कानूनी तौर पर गैर अपराध है इसे वरदास्त नहीं किया जायेगा इसको सुदृढ़ करने के लिए रांची में लगातार अभियान जारी है जिसके अन्तर्गत छोटे व्यापारियों में आनन- फानन का माहौल बना हुआ है कानून की शिकंजा से बुरी तरह से डरे और सहमे हुए छोटे व्यापारियो में उनका और उनके परिवार का भरण-पोषण करना नामुमकिन हो गया है वे सदमे आ गए है उनके पास उतना रुपए/पैसे नहीं है की सरकार से फूड लाइसेंस लेकर अपना व्यापार शुरू कर सके उनको अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है वे बहुत सारी कठिनाइयों का सामना कर रहे है समस्याओं को झेल रहे है वह किसी तरह से रोड के किनारे मांस, मछली का कारोबार करके अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे सरकार उस पर भी लगाम लगा दिया है उनका इनकम स्रोत खत्म हो गया है तो कहा से सरकार से लाइसेंस लेंगे सरकार को इन सब चीजों का हल निकालना चाहिए ताकि गरीब, असहाय,लाचार और कमजोर तप वर्ग के लोग व्यापार करके अपना जीवन गुजर बसर कर सके।