December 22, 2024 7:47 pm

राजस्थानी एसोसिएशन सेलम द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर स्वच्छ पेय जल निकाय यंत्र स्थापित

सेलम में गुरुवार को राजस्थानी एसोसिएशन द्वारा सेलम जंक्शन रेलवे प्लेटफार्म संख्या पांच पर स्वच्छ पेय जल निकाय यंत्र (आर ओ प्लांट विद डिस्पेंसर) स्थापित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मांगीलाल सीरवी ने इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्री एम भूपतिराजा समेत इस उद्घाटन समारोह में सम्मिलित सभी सदस्यगण का हार्दिक स्वागत किया। श्री एम भूपतिराजा, IRTS, जो वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हैं, ने दीप प्रज्जवलित कर परियोजना का शुभारंभ और रिब्बन गांठ खोल कर मशीन का उद्घाटन किया। मंत्री श्री कैलाश शारडा ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या पांच से प्रतिदिन अनेक गाड़ियां गुज़रती है परंतु यहां अभी तक मुसाफिरों के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में यह यंत्र लगने से यात्रियों तथा रेल कर्मियों को काफी सुविधा होगी। राजस्थानी एसोसिएशन के सेवा कार्य योजनाओं के अंतर्गत जल ही जीवन है ‘Water is Life’ नामक इस परियोजना को साकार बनाने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री अरुण कुमार सेठिया ने बताया कि इस आर ओ प्लांट के प्रायोजक सेलम का विजयसिंह डुंगरवाल परिवार है और राजस्थानी एसोसिएशन का इस प्लांट के विक्रेता के साथ अगले पांच साल तक मशीन के रखरखाव का अनुबंध भी है ताकि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आये। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा श्री भरत डुंगरवाल का बहुमान किया गया। पिंकी और आशा डुंगरवाल ने परिवार को यह अवसर मिलने पर राजस्थानी एशोसियेशन परिवार का धन्यवाद अदा किया। चंद्रप्रकाश खटोर, राम खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, नरपतसिंह डुंगरवाल, महेश पोरवाल, जब्बरसिंह राजपुरोहित समेत अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्य बनाया। प्रोजेक्ट हेड अरुण कुमार सेठिया ने सभी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।