उदयपुर ब्रह्म पॉल अंबा माता थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली लड़की की मौत हो गई जिसमें आशंका जताई जा रही है कि इसका मर्डर हुआ है निवासी फलासिया क्षेत्र की अंबडा गांव की रहने वाली है निरजिला कुमारी बरांडा जिसके पिता का नाम गोविंद बरांडा है इसकी बंद कमरे में बॉडी बरामद हुई है जिसकी आशंका जताई जा रही है कि इसका मर्डर कर दिया गया है