January 2, 2025 9:16 pm

समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियूँ के छात्रों का शिक्षाप्रद भ्रमण कार्यक्रम

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियूँ विकास खंड पाबोँ का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम माँ राज राजेश्वरी देवलगढ़, और माँ धारी देवी में गया, छात्र छात्राओं द्वारा दोनों मंदिरों के विषय में पौराणिक जानकारी प्राप्त की गयी, दोनों मंदिरों के प्राकृतिक सौन्दर्य को देखकर छात्र काफी आनंदित हुए, छात्र छात्राओं द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल का भ्रमण भी किया गया, कॉलेज के प्राचार्य श्री चंद्र मोहन सिंह रावत जी द्वारा कॉलेज के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने छात्रों विभिन्न विभागों और म्यूजियम, ऑडोटोरियम का भ्रमण कराया, ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए यह काफी रोचकपूर्ण था, इस अवसर पर छात्र छात्राओं के आलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश गुसांईं, श्री अनूप बर्थवाल, विनोद रावत, प्रकाश चौहान, प्रकाश टम्टा, श्रीमती मीनाक्षी डुकलान, रेखा रावत, गीता नेगी, वंदना रावत, आदि शामिल रहे

विनय पहाड़ी UNA यूनिवर्सल न्यूज़ एजेंसी