अरनियांवाली गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा 24 से

13
119

UNA NEWS
HARYANA BUREAU

सिरसा। (सतीश बंसल )
क्षेत्र के गांव अरनियांवाली में स्थित गोपाल गौवंश गौशाला समिति व समस्त ग्रामीणों की ओर से आगामी 24 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए विनोद वर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ अवसर पर तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। वहीं विशेष आशीर्वाद के तौर पर काशीस्वरानंद महाराज (जीटीएम धाम) वाले उपस्थित रहेंगे। वर्मा ने बताया कि पंडित सुभाष शास्त्री (सीसवाल वाले) कथा का वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि कथा से पूर्व 24 फरवरी की सुबह सवा दस बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों गौभक्त महिलाएं व पुरूष भाग लेंगे। कथा का समय सुबह सवा 11 बजे से सवा 3 बजे तक रहेगा। 3 मार्च को कथा के समापन अवसर पर हवन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे कथा में पहुंचकर पुण्य के भागी बनें।

13 COMMENTS

  1. Simply desire to say your article is as astounding. The clarity in your post is just nice and i can assume you’re an expert on this subject. Well with your permission allow me to grab your feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the rewarding work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here