UNA NEWS
HARYANA BUREAU
सिरसा। (सतीश बंसल)
जिला नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी विभाग द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र में जिला सिरसा के विभिन्न आईटीआई कालेजों के नोडल टीचर्स और पीयर एजुकेटर के लिए प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर जिला सिविल सर्जन डा. मनीष बांसल तथा एमओ डा. गुरपिंदर किशन की अध्यक्षता में किया गया। वर्कशॉप में रेड रिबन क्लब सदस्यों को एचआईवी (एड्स), टीबी, रक्तदान, नशामुक्ति विषयों के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया। ताकि स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों का यहां से प्रशिक्षण लेकर अपने संस्थान तथा समाज में जागरूकता फैला सके। इस अवसर पर आईसीटीसी विभाग से पवन कुमार एवं कमल कुमार ने संयुक्त रूप से एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तार से बताया तथा सरकार द्वारा एचआईवी ग्रसित मरीजों को दी जाने सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया। शिविर में तपेदिक विभाग से एसटीएस राकेश कुमार ने तपेदिक के बारे विस्तार से सभी को जानकारी दी तथा इसे लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। इसके साथ-साथ एमओ डा. संजम ने नशा से व्यक्ति तथा समाज को होने वाली हानियों के बारे में अवगत करवाया तथा नशे को दूर करने के लिए नागरिक अस्पताल में संचालित ओएसटी सैंटर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर टीबी विभाग से संजय टीबीएचवी, बंटी, विहान प्रोजेक्ट से मनीषा उपस्थित थे।
सिरसा 24 फरवरी फोटो: 01