हरियाणा; डबवाली,12 अगस्त।
उपमंडलाधिकारी (ना.) डबवाली राजेश पूनिया ने वीरवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार भुवनेश कुमार, नायब तहसीलदार औम वीर, डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल, एसएमओ डॉ. एमके भादू, बीईओ श्रीमती रानी देवी, ईओ नप सुरेंद्र कुमार, एक्सईएन राकेश पूनिया, बीडीपीओ रमेश कुमार, एसडीओ युगांक जैन, रणजीत सिंह रेंजर, एसडीओ सोहन लाल सहित अन्य मौजूद थे।
एसडीएम राकेश पूनिया ने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना कार्य पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से करें और कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। बैठक में उन्होंने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अधिकारी सभी कार्य तन-मन से निर्धारित समयावधि में पूरी। उन्होंने कहा कि समारोह में कोविड-19 के बचाव नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तीन सदस्य निगरानी कमेटी बनाई गई। जिसमें तहसीलदार भुवनेश कुमार, एसएमओ डॉ. एमके भादू व बीईओ श्रीमती रानी देवी होंगे।