एसडीएम शंभू राठी ने की सक्षम योजना की समीक्षा,

1
110

UNA NEWS
HARYANA BUREAU

ऐलनाबाद, 24 फरवरी।(सतीश बंसल )
एसडीएम शंभू राठी की अध्यक्षता में वीरवार को सक्षम योजना के तहत समीक्षा बैठक की गई। इसमें स्कूलों में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों में की जाने वाले मॉक ड्रिल के प्लान बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा पिछले सक्षम स्कोर कार्ड के बिदुओं व खंड अनुसार चुनौतियों एवं समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम ने कहा कि जिन बिदुओं पर अभी भी कार्य जारी है, वे 100 प्रतिशत अनुपालना के साथ पूर्ण करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करने के प्रयास योजना बनाकर बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र सांझा करके अभ्यास कार्य शुरू करवाने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश ने एसडीएम को भविष्य में और अधिक सुधार करके बेहतर परिणाम देने का आश्वासन दिया। बैठक में आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों बच्चों के लिए करवाई जाने वाली मॉक ड्रिल बारे भी चर्चा की गई। इसके लिए प्लान तैयार किया गया और इस बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीएम की ओर से दिए गए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश, ऐलनाबाद व रानियां खंड के एबीआरसी व बीआरपी मौजूद रहे।

1 COMMENT

  1. I have noticed that clever real estate agents everywhere are Marketing and advertising. They are knowing that it’s not just placing a sign in the front place. It’s really about building relationships with these traders who at some point will become purchasers. So, when you give your time and energy to supporting these sellers go it alone – the “Law of Reciprocity” kicks in. Good blog post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here