UNA NEWS
HARYANA BUREAU
सिरसा 8 जून (सतीश बंसल)
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति सिरसा तथा भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा के तत्वाधान से कंगनपुर रोड स्थित चौ० देवी लाल चिल्ड्रन पार्क आयोजित 15 दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन आज भारत विकास परिषद् के उपाध्यक्ष सम्पर्क छगन सेठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जयप्रकाश मास्टर, महामंत्री विरेंद्र कुमार नागपाल तथा युवा प्रभारी खैरात लाल ने साधकों को योगिक क्रियाएं तथा सूर्य नमस्कार करवाया जबकि प्रतापगढ़ पार्क सिरसा के मुख्य योग शिक्षक प्रेम मोदी व बहन राजबाला ने विभिन्न आसन करवाए व योग के माध्यम से बीमारियों से दूर रहने का संदेश दिया।
यह जानकारी देते हुए भाविप के उपाध्यक्ष संस्कार विश्व बन्धु ने बताया कि भारत विकास परिषद् द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते है और स्कूलों में जाकर जरूरतमंद बच्चों की सहायता की जाती है तथा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प’ के अन्तर्गत स्कूली बच्चों व युवाओं को नशा मुक्ति, तनाव से मुक्ति व जीवन में व्यसनों से दूर रहने बारे प्रेरित किया जाता है। आज के शिविर में भाविप से छगन सेठी द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। आज के शिविर में भारत विकास परिषद् की ओर से शाखा सचिव सविता बंसल, भगवानदास बंसल, सूर्य शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० राजकुमार निजात, विश्व बन्धु गुप्ता तथा स्वाभिमान ट्रस्ट सिरसा व पतंजलि योग समिति की ओर से मीडिया सहप्रभारी आनन्द वर्मा, अनुज वर्मा, तनुज वर्मा, श्याम लाल, वरिष्ठ साधक प्रेम शर्मा, जगदीश बैनीवाल, जगदीश गोदारा, आनन्द गोयल सहित प्रतापगढ़ योग समिति के सदस्य और नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।