कैमूर में यूनिट के अनुसार खाद्यान्न नहीं मिलने से जन वितरण विक्रेता के समक्ष संकट

14
413
(कैमूर ब्यूरो चीफ) आराएन सिंह
 कैमूर जिला के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों को यूनिट के अनुसार राशन नहीं मिलने के कारण उनके  सामने उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने में काफी संकट होता है। जिस क्रम में भ्रमण करते हुए संवाददाता भभुआ प्रखंड अंतर्गत शिवपुर जन वितरण प्रणाली विक्रेता बिपिन बिहारी सिंह से मिला तो जन वितरण विक्रेता
पोस मशीन से उपभोक्ताओं के राशन किरासन तेल के वितरण कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में संवादाता बिपिन बिहार ने कहां की कभी-कभी सरोवर के अभाव में राशन वितरण करने में कठिनाई होती है।वहीं दूसरी ओर यूनिट के अनुसार राशन नहीं मिलने से वितरण करने में कठिनाई होती है इसकी जानकारी अपने बरिए पदाधिकारी को देते हुए यूनिट के अनुसार राशन की मांग किया गया है पदाधिकारी द्वारा यूनिट के अनुसार राशन की सप्लाई देने की आश्वासन भी मिली है। वैसे तो उपभोक्ता रामजी सेवरी , भोखारा ,जनार्दन चौबे शिवपुर ने कहा कि हम  उपभोक्ताओं को विक्रेता द्वारा  समय से अनाज का वितरण किया जाता है।वैसे संवाददाता रामनारायण से बातचीत के क्रम में विक्रेता ने बताया कि मेरा कुल 1165 यूनिट है जिसमें 947 यूनिट का राशन मुझे मिलता है ।जिससे कभी-कभी उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।इस संबंध में विक्रेता ने अपने उच्च पदाधिकारी से यूनिट के अनुसार खाद्यान्न आपूर्ति करने की मांग किया है। राशन वितरण करते हुए विक्रेता पोस मशीन पर लाभार्थियों का अंगूठा लगाते हुए।

14 COMMENTS

  1. I am curious to find out what blog platform you have been working with? I’m experiencing some minor security issues with my latest site and I’d like to find something more safeguarded. Do you have any recommendations?

  2. I precisely wished to thank you so much yet again. I’m not certain the things that I would’ve worked on without these hints contributed by you relating to such concern. It had been an absolute intimidating case in my opinion, however , taking note of a professional form you dealt with the issue made me to leap with happiness. I’m thankful for the work and as well , hope that you realize what an amazing job your are doing teaching the mediocre ones using your websites. I am sure you haven’t met all of us.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here