कोडरमा, झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन के कारकेड में चल रही गाड़ियां कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आहार के पास आपस में टकरा गई

1
214

कोडरमा, झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन के कारकेड में चल रही गाड़ियां कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आहार के पास आपस में टकरा गई। घटना में चीफ जस्टिस के एस्कॉर्ट वाहन के दो जवान घायल हो गए हैं। जबकि एक जवान को मामूली रूप से चोट आई है। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रांची पटना जा रहे थे। इसी क्रम में महतो आहार के पास चीफ जस्टिस के कारकेड में चल रही स्पेयर गाड़ी (वर्ना) और एस्कॉर्ट कर रही जिप्सी आपस में टकरा गई।
इस घटना में वाहन में बैठे दो जवान प्रकाश थापा और युवराज कुमार के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है, जिनका शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस के काफिले में 4 गाड़ियां चल रही थी। सबसे आगे आगे स्थानीय थाने का एस्कॉर्ट वैन, उसके बाद चीफ जस्टिस की गाड़ी, ती
सरे नंबर पर स्पेयर गाड़ी और चौथे नंबर पर चीफ जस्टिस के साथ चल रही एस्कॉर्ट जिप्सी शामिल थी। महतो आहर के पास स्पीड ब्रेकर में दो गाड़ियां आपस मे टकरा गई। बाद में इस घटना की सूचना के बाद चीफ जस्टिस कोडरमा स्थित परिसदन में रुके और अपने साथ एस्कॉर्ट में चल रहे जवानों का हाल-चाल लिया।(UNA)

1 COMMENT

  1. I’m not certain where you are getting your info, but great topic.
    I must spend a while learning much more or figuring out more.

    Thanks for great information I was looking for this information for my mission.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here