कोरोनावायरस रोक थाम के लिए प्रशिक्षण

1
144

टीकाकरण संबंधित इंटरव्यू
UNA News
Kaimur Bureau,

भभुआ-रिकवर बिहार के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम की सफलता का समीक्षाकरण और प्रलेखन करने पीसीआई की नॉलेज एंड लर्निंग पार्टनर, विहारा इनोवेशन नेटवर्क की टीम , 11.04.22 को पीएचसी रामपुर में आई | टीम द्वारा पीएचसी रामपुर में कार्यरत एएनएम, आशा का इंटरव्यू किया, इंटरव्यू का आधार कोविड 19 से संबंधित रहा है | एक एक एएनएम,आशा, बीएचएम, एमओआईसी से कोविड 19 टीकाकरण पर आम लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जो बिहार सरकार की गाइड लाइन का कैसे पालन हो रहा | विहारा इनोवेशन नेटवर्क की दो सदस्यी टीम में सारा तनिष्का नेथन एवम अदिति वेग ने बजाबते फिल्मांकर किया। संबंधित एएनएम श्रीमती रंजन कुमारी, श्रीमती अनिता कुमारी, श्रीमती उषा कुमारी, श्रीमती रीता कुमारी, श्रीमती श्रीमंती कुमारी, श्रीमती चांदमुनी कुमारी, श्रीमती रेणु, प्रिया प्रभाकर, सीबू कुमारी, अंजु कुमारी, मयंक कुमार बीसी, बीएचएम एमडी इमरान, प्रभारी डॉक्टर चंदन कुमार , वेरीफायर सुहेल अंसारी एम जेया के साथ खजुरा, सरैया, खरेन्दा के कोविड लाभार्थी का भी इंटरव्यू किया गया | तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन भालूबुधन गांव जो कैमूर पहाड़ी पर है, उसके ऊबड़ खाबड़ रास्ते से कभी गाड़ी, कभी ट्रेक्टर से चल कर गांव के लोगों से टीम मिली और पीसीआई टीम ने गांव में ही वैक्सिनेशन करवाया। लोगों ने बताया की आज तक कोरोना के टीकाकरण करने कोई भी गांव में नही आया है, केवल पीसीआई की टीम आ कर लोगों के बीच टीकाकरण की है। ज्ञातव्य हो कि कैमूर में पीसीआई समन्वयक सलीम सिद्दीकी द्वारा कोरोना के रोकथाम पर काम किया जा रहा है ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here