कोलकाता, बंगाल का जंग जीतने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक रखी हैं।

14
327

कोलकाता, बंगाल का जंग जीतने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक रखी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय बंगाल दौरे के बाद अब गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री व कद्दावर नेता अमित शाह राज्य के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
11:30 बजे कूचबिहार से दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी, मदन मोहन मंदिर भी जाएंगे

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शाह उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड से सुबह 11:30 बजे भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले शाह का सुबह 11:10 बजे कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर में भी जाने का कार्यक्रम है।
ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के गढ़ में 3:45 बजे से जनसभा को करेंगे संबोधित

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली ठाकुरबाड़ी मैदान में दोपहर बाद 3:45 बजे से होगी। इससे पहले दोपहर 3:20 बजे शाह ठाकुरनगर में श्री श्री हरिशचंद्र ठाकुर मंदिर भी जाएंगे। दरअसल, बंगाल में करीब 70 से ज्यादा सीटों पर मतुआ समुदाय का खासा प्रभाव है। बांग्लादेश से आए मतुआ समुदाय के लोग वर्षों से यहां शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। इस दौरान शाह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि मतुआ समुदाय के लोग अपनी नागरिकता को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाम में 6:00 बजे से कोलकाता में पार्टी के इंटरनेट मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को भी संबोधित करेंगे‌ शाह

उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम में 6:00 बजे से केंद्रीय गृहमंत्री कोलकाता में पार्टी के इंटरनेट मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे। शाह का इससे पहले कोलकाता में देश के एक प्रमुख निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।
पिछले महीने शाह का बंगाल दौरा आखिरी समय में हो गया था रद

बता दें कि शाह पिछले महीने 29 जनवरी को ही राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले थे। लेकिन, राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई भारी हिंसा एवं इसके बाद इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट की घटना की वजह से उनका बंगाल दौरा आखिरी समय में स्थगित हो गया था।
बता दें कि भाजपा ने बंगाल की सभी 294 विधनसभा सीटों तक पहुंचने के लिए पांच चरणों में परिवर्तन यात्रा निकालने की योजना बनाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छह फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बंगाल दौरे पर आए नड्डा ने मंगलवार को दो और परिवर्तन यात्रा को तारापीठ और झाड़ग्राम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने हल्दिया में पहली चुनावी रैली की थी।

14 COMMENTS

  1. I wanted to type a quick comment in order to appreciate you for those pleasant advice you are showing on this website. My particularly long internet lookup has at the end been recognized with good facts and strategies to write about with my colleagues. I would express that we visitors actually are quite fortunate to be in a great place with very many outstanding people with very beneficial basics. I feel extremely happy to have come across the webpages and look forward to plenty of more entertaining moments reading here. Thanks a lot again for all the details.

  2. Hello, Neat post. There’s a problem together with your web site in web explorer, might test this… IE still is the market leader and a large part of folks will miss your wonderful writing due to this problem.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here