कोविड वैक्सीनेशन शिविर में 825 लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई।

9
186

हरियाणा; सिरसा। लॉयंस क्लब के निवर्तमान जिला गर्वनर हरदीप सरकारिया व प्रथम उप जिला गर्वनर एसपी गोयल के जन्मदिन पर एक विशाल मेगा कोविड वैक्सीन कैंप जनता भवन में लॉयंस क्लब सिरसा रेपिड, सिरसा उमंग, सिरसा आस्था, सिरसा सेंट्रल द्वारा दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी सिरसा के सहयोग से जनता भवन में कोविड का वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसमें 825 लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर एसडीएम जयवीर यादव मुख्यातिथि के रूप से पहुंचे और कोविड वैक्सीन की महत्त्वता बताई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व गर्वनर चंद्रशेखर मेहता पहुंचे। एसडीएम यादव ने लॉयंस क्लबों व आढ़तियान एसोसिएशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी कोविड के समय में जरूरत होती है तो क्लब बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। आढ़तियान एसोसिएशन ने इस बार नंदीशाला व कोविड के समय में दवाईयां वितरण, मास्क व सेनिटाइजर वितरण में जिला प्रशासन का बहुत सहयोग किया। चंंद्रशेखर मेहता ने कहा कि जो लोग कोविड वैक्सीन लगवाते है, उनका कोविड से बचाव होता है। इसलिए कोविड की वैक्सीन जरूर लगवाए। मंच संचालन संजय गांधी ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत महासचिव कश्मीरचंद कंबोज ने किया। लॉयंस क्लब सिरसा आस्था से बलविंद्र सिंह औलख व अन्य सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। लॉयंस क्लब रेपिड के सभी सदस्यों व लॉयंस क्लब सिरसा आस्था के सभी सदस्यों ने वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला। इस मौके पर आढ़तियान एसोसिएशन के उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, अमर सिंह भाटीवाल व विनोद खत्री, कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज, लॉयंस क्लब रेपिड के प्रधान अमन बराड, प्रोजेक्ट चेयरमैन रौनक मेहता, अपूर्व मेहता, संदीप छाबडा, जगदेव सरकारिया, जसवंत सुखरालिया, मुकुल जसूजा, निशांत मेहता, सिरसा उमंग के प्रधान रवि अरोडा, सचिव सरबजीत, हंस मेहता, सतपाल, सिरसा आस्था के प्रधान राकेश बजाज, राजेश नरूला, प्रदीप बजाज, गुरतेज देयोल, हरबंस कामरा, बलविंद्र औलख, सिरसा सेंट्रल के सचिव अनिल गाबा, दर्शन चावला, महेंद्र मग्गु, बिटी नागपाल, अतुल अरोडा, कृष्ण मेहता, रुलीचंद गांधी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

9 COMMENTS

  1. I haven?¦t checked in here for some time as I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I?¦ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂

  2. Thank you so much for giving everyone an extraordinarily splendid chance to discover important secrets from this website. It is often so kind and jam-packed with a good time for me and my office mates to visit the blog the equivalent of 3 times in 7 days to read through the newest issues you have got. And indeed, I’m at all times motivated with your attractive thoughts you give. Selected 4 ideas in this posting are unequivocally the simplest I’ve ever had.

  3. Great post here. One thing I would really like to say is the fact most professional domains consider the Bachelor’s Degree like thejust like the entry level requirement for an online education. When Associate Certification are a great way to start, completing the Bachelors opens up many entrances to various employment goodies, there are numerous online Bachelor Course Programs available by institutions like The University of Phoenix, Intercontinental University Online and Kaplan. Another concern is that many brick and mortar institutions present Online versions of their degree programs but often for a substantially higher amount of money than the firms that specialize in online college diploma plans.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here