जौनपुर- UP

8
495
          जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 37 अन्य संदिग्धों के सैंपल लिए गए तथा उनको बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया। पूर्व के भेजे हुए नमूना में से 34 लोगों के सैंपल जांच हो करके आ गए जो नेगेटिव है। अब तक जनपद जौनपुर में ऐसे 162 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे कोरोना जैसे लक्षण थे। 34 लोगो के सैम्पल मिलाते हुए अब तक 88 सैम्पल जांच हो करके आ गए हैं। 74 की जांच होनी अभी भी बाकी है। एक व्यक्ति  मोहम्मद असहद का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है जो ठीक हो रहे हैं और अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है, तथा 02 अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। आज किसी भी व्यक्ति का जनपद में सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श न करें। दूरी बनाकर रखें। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करें। यही एक रास्ता इस बीमारी से बचाव का है। हम सब इसका पालन करके ही कोरोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोक सकते हैं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें।
Reporter – Ravindra Mishra -Jaunpur ( U.P.)

8 COMMENTS

  1. I have read some excellent stuff here. Certainly value bookmarking for revisiting. I wonder how a lot attempt you place to make this kind of great informative website.

  2. Thank you, I have recently been searching for info about this topic for ages and yours is the greatest I have discovered till now. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here