दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और यह कई वीआईपी को अपनी चपेट में ले चुका है, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी इसकी जद में

13
272

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और यह कई वीआईपी को अपनी चपेट में ले चुका है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी इसकी जद में हैं। राय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी।
राय ने अपने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’
गोपाल राय से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही आप विधायक आतिशी व अन्य कई आप विधायक व नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि अब सभी स्वस्थ हैं।
दिल्ली में कई दिनों बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। दिवाली के बाद संक्रमण दर पहली बार 10 फीसदी से कम मिली है। बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 5246 संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी है।
वहीं 61,778 सैंपल की जांच में 8.49 फीसदी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा 5361 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है। वहीं 99 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। फिलहाल पिछले 10 दिन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ने से कोरोना मृत्युदर 1.83 फीसदी दर्ज की गई है।
शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।(UNA)

13 COMMENTS

  1. excellent put up, very informative. I wonder why the opposite specialists of this sector do not understand this. You should proceed your writing. I am sure, you’ve a huge readers’ base already!

  2. This is really attention-grabbing, You are an excessively professional blogger. I have joined your feed and stay up for in the hunt for extra of your great post. Also, I have shared your site in my social networks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here