देहरादून; ग्राम डूंगरी के सामाजिक सेवक कोरोना काल संकट के दौरान अपने जान की बाजी लगाते हुए हमेशा अपने गाँवो के प्रति समाज सेवी का काम करते रहे है और अभी भी कर रहे है अनिल उनियाल असली वाले जी के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स के टीम के द्वारा समस्त ग्रामीणों को अन्य प्रकार की सब्जियों और सेनिटाइजर इत्यादि के द्वारा वितरण करवाया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रावत के धन्यवाद के पात्र है ।
कोरोना महामारी से जब हमारा ही देश नही बल्कि अन्य देश जूझ रहा है जिसके चलते आर्थिक अर्थ व्यवस्था चार्म राई हुई है जिसे निम्न एंव मध्यम वर्ग के लोग काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है उनकी बिगड़ती हुई हालात को देखते हुए सामाज सेवियो ने उनियाल असलीवाले के नेतृत्व में अपना कदम बढ़ाया जिस समय में कोरोना का कहर ग्रामीणों में था 80 में से 43 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित थे गाँव में एक भय का माहौल छाया हुआ था उस समय सामाज सेवानिवृत्तयो ने खाने के लिए अन्य प्रकार के राशन सब्जियां और तरह -तरह के अन्य दवाइया वितरण करते थे और आज भी सेवा का कार्य करने से पीछे अपने कदम को नहीं हटा रहे है। देहरादून के समाज सेविका मैडम भावना पांडे भी उसमे शामिल थी जिसके दौरान ग्रामीणों में किये गए उपकारों को ध्यान में रखते हुए लोग उनके धन्यवाद के पात्र है और सराहना भी करते है ।