नई दिल्ली:- पीएम मोदी ने केजरील की लगाई जबरदस्त फटकार, पीएम की किस बात पर केजरीवाल ने जोड़े हाथ?

0
224

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से खासे नाराज हैं। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है। ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली।
पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक के दौरान जब दिल्ली के मुख्यमंत्री की बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसे लाइव कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी को तुरंत इसकी खबर लग गई।
केजरीवाल जब बोल ही रहे थे तब पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए।’
इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है। उन्होंने पीएम से कहा, ‘ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।’
केजरीवाल ने पीएम-सीएम मीटिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग राजनीति के लिए किया, सरकार नाराज
और फिर पीएम मोदी से मांगी माफी
दरअसल, केजरीवाल अपनी बात को चुपके से लाइव कर रहे थे। उन्हें लगा कि पीएम को इसका अंदाजा नहीं है, लेकिन पीएम मोदी को तुरंत इसकी खबर मिल गई। केजरीवाल के इस व्यवहार से बेहद खफा मोदी ने उन्हें बोलते हुए ही टोक दिया और संयम की सीख दी। इसके बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी। ध्यान रहे कि केजरीवाल ने पीएम से कही गई अपनी बातें न केवल रिकॉर्ड कर लीं बल्कि इसे लीक भी कर दिया। इस पर बीजेपी के तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here