नरेश ग्रोवर बने श्री अमरनाथ सेवा समिति के प्रधान

12
172

सिरसा।(सतीश बंसल) अमरनाथ सेवा समिति कार्यालय में संस्थापक लीलाधर सैनी व प्रधान धर्मपाल बब्बर की अध्यक्षता में एक मीटिंग संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधान धर्मपाल बब्बर ने समिति के सदस्यों के समक्ष अपने 3 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और उन्होंने अपने सेवाकाल का प्राथना पत्र सभी सदस्यों के आगे प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया और तुरन्त बाद समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नरेश ग्रोवर को प्रधान चुना गया और उन्हें अधिकार दिया गया कि वे अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन करें। इस बैठक में गुरदयाल मेहता, वीरभान सेठी, कीर्ति अग्रवाल, वेद भारती, तरसेम मिढा, हरजिंदर सोनी, राजेश फुटेला, पप्पू आरे वाला, सोहनलाल अरोड़ा, भगवान दास सिंगला, रमेश सैनी(पप्पू), प्रवीण नरूला, नरेंद्र सेठी, रमेश ग्रोवर, योगराज, किशन बब्बर, सुभाष मनहर, विकार परुथी, अशोक गल्होत्रा, सीताराम मिढा, ललित धमीजा, सुभाष बिज़लीवाला, सुमित भंडारी, राजेंद्र कुमार व दर्शन सिंह मौजूद थे

12 COMMENTS

  1. Wonderful blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m planning to start my own blog soon but I’m a little lost on everything. Would you suggest starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m completely overwhelmed .. Any ideas? Appreciate it!

  2. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good. I don’t know who you are but certainly you are going to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here