नवी मुंबई वैलंटाइन डे के ठीक 2 दिन पहले ही तमिलनाडु के दो भाइयों को प्यार और समर्पण (Valentine Gift To Family) का गिफ्ट मिला है,

11
225

नवी मुंबई
वैलंटाइन डे के ठीक 2 दिन पहले ही तमिलनाडु के दो भाइयों को प्यार और समर्पण (Valentine Gift To Family) का गिफ्ट मिला है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इन दोनों भाइयों को उनकी लापता मां मिल गईं हैं। मां की तलाश ये लोगों सालों से कर रहे थे। मानसिक रूप से बीमार मंजू बेगम शेख 28 साल पहले तमिलनाडु से साल 1993 में गायब हो गईं थी।

मंजू बेगम नवी मुंबई के सील आश्रम नाम के शेल्टर होम रह रही थीं। यहीं पर आश्रम की तरफ से उनका इलाज भी किया जा रहा था। बुधवार को जब उनके बच्चे उन्हें मिले तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि वो अब तक सही सलामत हैं।
तमिलनाडु से हुई थीं गायब
मंजू बेगम तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई से 1993 में अचानक गायब हो गईं थीं। परिवार ने उन्हें तलाशने की हरसंभव कोशिश की थी। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था।

सील संस्था के संस्थापक के.एम फिलिप बताते हैं कि मंजू साल 2012 में नवी मुंबई के पनवेल इलाके में महापालिका दफ्तर के बाहर भटकती हुई मिली थीं। ऐसे हालात में घर छोड़ने के इतने साल बाद तक जिंदा रहना भी काफी मुश्किल होता है।
सही इलाज से मिली मदद
संस्था में लगातार मंजू बेगम का इलाज करवाया जा रहा था इलाज का फायदा भी उन्हें मिल रहा था। वह अक्सर कहा करती थीं कि उन्हें अपने घर जाना है, अपने परिवार से मिलना है। उन्हें अपने घर के आसपास का इलाका भी पता था जो तिरुवन्नामलाई में है। इसके बाद संस्था ने वहां के नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क किया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की एक महिला अधिकारी ने उनके मंजू बेगम के पति नासिर शेख को ढूंढ निकाला। मां से मिले बच्चे
मंजू बेगम के छोटे बेटे सलीम बताते हैं कि जब उनकी मां घर से गायब हो गई थीं, तब वे महज 3 महीने के थे। जबकि उनके बड़े भाई लगभग 2 साल के मुझे अक्सर अपनी मां की याद आती थी कि वह कहां पर हैं? कैसी होंगी और क्या कर रही होंगी? हम बहुत शुक्रगुजार हैं सील संस्था के जिन्होंने हमें फिर से हमारी मां से मिलवाया। मंजू बेगम के भाई जो तब 18 साल के थे, उन्हें देख कर रोने लगे।

11 COMMENTS

  1. I just like the valuable info you supply to your articles. I’ll bookmark your weblog and check once more here regularly. I’m somewhat certain I’ll be informed plenty of new stuff right right here! Best of luck for the following!

  2. Good post. I study one thing more difficult on completely different blogs everyday. It’s going to all the time be stimulating to learn content material from different writers and practice slightly something from their store. I’d want to use some with the content on my weblog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a hyperlink in your net blog. Thanks for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here