नशे पर चोट के लिए आमजन को आना होगा आगे: संजय बिश्रोई

6
178

मानवाधिकार परिषद हरियाणा व बेटा बचाओ अभियान की ओर से निकाली गई गांव चामल में जागरूकता रैली

सिरसा। मानवाधिकार परिषद हरियाणा व बेटा बचाओ अभियान की ओर से गांव चामल के न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बेटा बचाओ अभियान यात्रा के तहत स्कूल बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। कार्यक्रम में डीएसपी संजय बिश्रोई व महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने की। डीएसपी संजय बिश्रोई व महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। जागृति यात्रा गांव चामल की गलियों से होती हुई गांव बनसुधार पहुंची, जहां ग्रामीणों राजेंद्र बैनीवाल, मुरलीधर शर्मा, महेंद्र खीचड़, ओमप्रकाश नंबरदार, जगदीश लोहरा, अशोक पुरी गऊशाला प्रधान ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर डीएसपी संजय बिश्रोई ने कहा कि मानवाधिकार परिषद हरियाणा नशे के प्रति जागरूकता के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। संस्था सदस्यों ने अनेक युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालकर उनके जीवन में फिर से उजाला किया है। बिश्रोई ने बताया कि नशे पर चोट के लिए आमजन को भी पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आना होगा, ताकि नशामुक्त समाज की स्थापना की जा सके। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। सोढ़ी ने कहा कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रहा है तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत पुलिस को बताएं, ताकि समय रहते किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों सिमरन, राजू, पलक, तमन्ना, नेहरानी, साहिल, सनमीत, हरमन, आंचल, अनिशा ने कविता, गीत व भाषण से नशे पर अपने औजस्वी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, स्कूल के प्रिंसीपल रोशन लाल, उनकी धर्मपत्नी प्रकाश रानी, डायरेक्टर फरंगी लाल, एएसआई नौरंग, एएसआई तेजपाल, हैड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल पूजा, मंजू, मीनाक्षी, प्रविंद्र रानी, रचना कंबोज, बलविंद्र कौर, राजकुमार, दिनेश, मनोज, कण सिंह, रवनीत कौर, सुनील, अमन कंबोज, डा. प्रेम चंद, कश्मीर चंद, देसराज, बाज सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

6 COMMENTS

  1. Grubudur seksi eşcinsel, hd gey eşcinsel, mastürbasyon gay ve twinks ile
    eşcinsel sahneler N. Modeller. Kanallar. ARA. English; Deutsch;
    Italiano; Français; Español; Mastürbasyon yapan Asya gençleri tüysüz anal Please close the Ad to start movie Eski bir kıllı almanca
    adam sürme 20 eski yılın Cek boy.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here