पटना, बिहार में एनडीए (Bihar NDA) खासकर भाजपा (BJP) के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव (By-election for Bihar legislative council) के लिए भाजपा के फैसले पर वीआइपी (VIP) पार्टी ने असहमति जता दी है। भाजपा ने इन दो सीटों में से एक पर अपने वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnavaj Hussain) और दूसरी सीट पर वीआइपी के नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था। लेकिन मुकेश सहनी ने इस सीट से उम्मीदवार बनने से मना कर दिया है। उन्होंने खुद अभी इस मामले पर तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी पार्टी के प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने पार्टी की तरफ से संदेश दे दिया है।
सहनी को भाजपा की शर्त मंजूर नहीं
एनडीए के घटक दलों में विधान परिषद की सीट को लेकर सियासी दांव-पेंच चरम पर है। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भाजपा अपने कोटे से विधान पार्षद बनवाने चाहती है, लेकिन सहनी छोटे कार्यकाल को लेकर विधान पार्षद बनने से बच रहे हैं। वे डेढ़ साल की बजाय छह वाले कोटे से विधान पार्षद बनाना चाहते हैं। हालांकि मामले पर सहनी अब तक खुल कर सामने नहीं आए हैं। इधर, भाजपा नेता और पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि वीआइपी की ओर से ऐसी कोई बात अभी भाजपा के संज्ञान में नहीं आई है। अगर ऐसी कोई बात होती भी है तो दोनों पार्टियों के नेता मिल-बैठ कर इसका समाधान निकाल लेंगे।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के साथ आए सहनी
वीआइपी के मुकेश सहनी ने बीते वर्ष विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद महागठबंधन से संबंध खराब होने पर भाजपा के साथ गठबंधन बनाया था। भाजपा ने सहनी को विधानसभा की 11 सीटों पर चुनाव लडऩे का मौका दिया। हालांकि सहनी के 11 में महज चार उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में सफल रहे। खुद सहनी जिन्होंने सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ा था अपनी सीट बचाने में सफल नहीं हो पाए। विधानसभा की 11 सीटों के साथ ही भाजपा ने विधान परिषद की एक सीट भी सहनी को देने का वादा किया था। यह चुनाव पूर्व का करार था।
मंत्री बने रहने के लिए चार महीने के अंदर सदन में चुना जाना जरूरी
किंतु अब सहनी भाजपा की पेशकश को ठुकरा रहे हैं। जिसके बाद एनडीए में असमंजस की स्थिति है। मुकेश सहनी अगर भाजपा के प्रस्ताव से असहमति जताते हैं तो उनका मंत्री पद भी मुश्किल में पड़ सकता है। प्रविधान के तहत उनके लिए छह महीने के भीतर किसी ना किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी होगा। पिछले दो महीने से वह मंत्री हैं और किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
राज्यपाल कोटे से सदन में जाने का बचता है दूसरा रास्ता
सहनी अगर प्रस्ताव अस्वीकार करते हैं तो अब उनके पास एक ही रास्ता बचता कि राज्यपाल कोटे से उच्च सदन का सदस्य बने। जिसके लिए फिलहाल भाजपा नेतृत्व तैयार नहीं दिखता। बता दें कि विधान परिषद की दो सीटें हाल ही में रिक्त हुई हैं। जिनमें से भाजपा ने एक पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और दूसरी सीट पर मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। परन्तु सहनी के तेवर बता रहे हैं कि वे अल्पकालिक विधान पार्षद नहीं बनेंगे।
अधूरे कार्यकाल वाली सीट से बचना चाहते हैं उम्मीदवार
विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी के नेता मुकेश सहनी अधूरे कार्यकाल वाली सीट से उम्मीदवार नहीं बनना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें पूरे छह साल कार्यकाल वाली सीट से चुनकर बिहार विधान परिषद में भेजा जाए। फिलहाल विधान परिषद की जिन दो सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनका कार्यकाल क्रमश: करीब चार साल और डेढ़ साल ही बचा है। सूत्रों के मुताबिक जिस सीट से मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारी है, उसका कार्यकाल केवल डेढ़ साल ही (21 जुलाई 2022 तक) बचा है। यह सीट विनोद नारायण झा के विधानसभा में चुने जाने के बाद रिक्त हुई है।
दूसरी सीट पर प्रत्याशी बनाए गए हैं शाहनवाज हुसैन
विधान परिषद में रिक्त हुई दूसरी सीट पर शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा में चुने जाने के बाद रिक्त हुई है। इस सीट का कार्यकाल करीब चार साल बचा है। मुकेश सहनी की टीस भी इसी बात को लेकर अधिक है। इसके बावजूद उन्होंने खुद इस मुद्दे पर अब तक मुंह नहीं खोला है। उनकी पार्टी के प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि मुकेश नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। बिहार विधानसभा में पहली बार वीआइपी से चार विधायक जीतकर आए हैं। ये सीटें वीआइपी को भाजपा के साथ समझौत के बाद मिली थीं। मुकेश सहनी खुद भी चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
Some truly great blog posts on this web site, appreciate it for contribution.
Right now it looks like Expression Engine is the best blogging platform available right now. (from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?
Hello, I think your blog might be having browser compatibility issues. When I look at your blog site in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, awesome blog!
naturally like your web site but you need to check the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality however I will certainly come back again.
I in addition to my guys were actually reading through the excellent things found on your website then all of the sudden I got a horrible feeling I had not thanked the site owner for those secrets. These ladies were for that reason happy to read through all of them and now have surely been loving them. We appreciate you getting well accommodating and also for choosing varieties of marvelous themes millions of individuals are really needing to understand about. My sincere regret for not expressing gratitude to you sooner.
Hey there! I’ve been following your site for a while now and finally got the courage to go ahead and give you a shout out from Dallas Tx! Just wanted to say keep up the great job!
It is the best time to make some plans for the longer term and it’s time to be happy. I have learn this put up and if I may just I want to recommend you few interesting things or suggestions. Maybe you could write subsequent articles regarding this article. I wish to learn even more things approximately it!