(कैमूर ब्यूरो चीफ) आरएन सिंह यादव
इन्फो सिस्टम एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन आरोग्य योजना के तहत जन जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन कैमूर के भभुआ अटल बिहारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं को संबोधित कर किया गया। जिसका उद्घाटन कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप में प्राइवेट लिमिटेड चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक कुमार उपाध्याय इन्फो सिस्टम एंड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना रहे। बता दें कि श्री उपाध्याय कैमूर के अटल बिहारी उच्च विद्यालय भभुआ में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर आज ओहदा पद प्राप्त किए हैं ।जिस को याद करते हुए सीएमडी ने कैमूर के अटल बिहारी विद्यालयों को चयन कर छात्रों एवं शिक्षकों को भरपूर सम्मान दिया । जहां पर विद्यालय में पेयजल के लिए आरो मशीन, सीसीटीवी कैमरा,लैपटॉप ,कंप्यूटर विद्यालय के छात्रों को जूता , वायोमेटिक मशीन ,आदि लाखों रुपए की किमती सामान देकर विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया। यह भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र यादव, कोहारी पंचायत के मुखिया मांधाता तिवारी, नंदलाल प्रसाद जानकी मेडिकल कैमूर, विनोद पांडे शिक्षक एवं विनोद यादव रहे। इस कार्यक्रम में बापू महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री,के साथ विद्यालय के पूर्व शिक्षकों को याद कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंपनी के सीएमडी अभिषेक कुमार उपाध्याय द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संस्थापक रामायण सिंह को मेडल देकर डीएम कैमूर से सम्मानित कराया गया ।साथ ही सीएमडी ने अपने छात्र जीवन के खास मित्र रहे कोहारी पंचायत के मुखिया मनधाता तिवारी को अपने हाथों से मेडल देकर सम्मानित किया।डीएम कैमूर एवं सीएमडी अभिषेक कुमार उपाध्याय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूकता अभियान का हरा झंडी दिखाकर कार्यक्रम को समापन किया
