प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराकर देश को संबोधित किया

10
283
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराकर देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी की सुरक्षा (PM Modi Security) के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti Drone System) की तैनाती की गई थी. इस सिस्टम की मदद से छोटे से छोटे ड्रोन को 3 किलोमीटर की ड्रोन में दाखिल होते ही पहचाना जा सकता है. साथ ही एक से 1.25 किमी की रेंज में आते ही निष्क्रिय करके मार गिरा सकता है.  पीएम मोदी पर खतरे को भांपते हुए DRDO ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत खास तरह की एंटी ड्रोन डिवाइस तैयार की है. इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय खतरे के खिलाफ भी किया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से ड्रोन को निष्क्रिय करने के अलावा उसका कंट्रोल भी हासिल किया जा  सकता है. ड्रोन जैसे हमलो के खिलाफ यह उपकरण खासा कारगर माना जा रहा है.

10 COMMENTS

  1. What i do not understood is actually how you are not really much more well-liked than you may be right now. You’re very intelligent. You realize therefore considerably relating to this subject, made me personally consider it from a lot of varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it is one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs great. Always maintain it up!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here