हरियाणा; सिरसा। बरसात व खराब बीज के कारण खराब हुई फसलों को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के किसान बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पक्का मोर्चा पर पहुंचे और बैठक कर रणनीति बनाई। इसके बाद किसान एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे और पड़ाव डाल दिया। ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार गुरदेव सिंह पहुंचे, लेकिन किसान उपायुक्त को ही ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे। कुछ समय बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव किसानों के बीच पहुंचे और ज्ञापन लिया।
लघु सचिवालय पहुंचे हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, बाबा गुरदीप सिंह, लखा सिंह अलीकां, बलवंत सिंह, गुरतेज सिंह, लखवीर सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्यों ने बताया कि जिलेभर में किसानों की लाखों एकड़ भूमि बेमौसमी बरसात व खराब बीज के कारण नष्ट हो गई है, जिसके कारण किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण नरमा, कपास, ग्वार, मूंगफली, धान, बाजरे की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। जलभराव के कारण नरमे-कपास की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप हो गया है, जिस कारण बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई। किसानों ने बताया कि खराब बीज के कारण भी हजारों एकड़ फसलें खराब हुई है, जिसकी विशेष जांच करवाकर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सुबह किसान पक्का मोर्चा पर एकत्रित हुए और वहां से रणनीति बनाकर लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने हाथों में नष्ट हुई नरमे की फसल भी पकड़ी हुई थी। शुरू में तहसीलदार गुरदेव सिंह ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन किसान उपायुक्त को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव किसानों के बीच पहुंचे और ज्ञापन लिया। उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे तुरंत खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे, ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसानों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द गिरदावरी नहीं करवाई गई तो किसान सड़कों पर आने को मजबूर होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
Our free video chat rooms are a great place to meet new people and have
some fun.
You can talk to free web cam chat, share your experiences,
and make new friends.
nudechat live