बसपा सुप्रीम मायावती ने कहा कि कानपुर विकास दुबे कांड की आड़ में पूरे यूपी में समूचे ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर शोषण व उत्पीड़न किया जाना किसी से छिपा नहीं है

10
303
Bahujan Samaj Party supremo Mayawati holds a press conference at her party office in Lucknow on Saturday. Express Photo by Vishal Srivastav. 27.04.2019.

बसपा सुप्रीम मायावती ने कहा कि कानपुर विकास दुबे कांड की आड़ में पूरे यूपी में समूचे ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर शोषण व उत्पीड़न किया जाना किसी से छिपा नहीं है। बसपा दूसरी पार्टियों की तरह अपने राजनीतिक स्वार्थ में किसी समाज के साथ ‘मुंह में राम व बगल में छूरी की तरह’ बर्ताव नही करती है।

उन्होंने जानता को सावधान करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। इस चुनाव में जनता अपना वोट भावनाओं में बहकर ना करे। उन्होंने कहा कि अगर यूपी की योगी सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करती है और भाजपा के आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करती है तो मैं लिखकर देने के लिए तैयार हूं कि फिर यूपी में बसपा सरकार की तरह कानून का राज होगा। इसलिए कानून का राज स्थापित करने के लिए बसपा सरकार से सीख लेने की जरूरत है।

उन्होंने दिल्ली में रविवार को पत्रकारों वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के आस्था व स्वाभिमान के प्रतीक ‘श्री परशुराम’ की भव्य प्रतिमा लगाकर ब्राह्मण समाज को सम्मान दिया जाएगा।

ब्राह्मण समाज को बसपा पर भरोसा

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब ब्राह्मण समाज के वोटों की खातिर अपने राजनीतिक स्वार्थ में ‘श्री परशुराम’ की ऊंची प्रतिमा लगाने की बात कर रही है। उसे अपने शासनाकाल में ऐसा करना चाहिए था, लेकिन नहीं किया। सपा चुनाव नजदीक देखकर ऐसी बात कर रही है, इससे साफ है कि सपा की स्थिति प्रदेश में बहुत ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में ब्राह्मण समाज सपा के साथ कतई जाने वाला नही है। वैसे भी सपा सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न और शोषण सबसे अधिक हुआ है। ब्राह्मण समाज को बसपा पर पूरा भरोसा है।

राम मंदिर के नाम पर राजनीति ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति उचित नही है। राम मंदिर लोगों की धार्मिक आस्था व भावनाओं से ही जुड़ा है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दलित समाज के राष्ट्रपति को भी बुलाया जाता तो दलित समाज में बेहतर संदेश जाता। दलित संत भी चिल्लाते रहे कि उनकी उपेक्षा की गई व उनका तिरस्कार हुआ इसपर भी ध्यान नहीं दिया गया। बसपा का मानना है कि अयोध्या में केवल राम मंदिर निर्माण करने और रामराज्य के कोरे गुणगान से भला होने वाला नही है।

उन्होंने कहा कि बसपा जो कहती है उस पर ईमानदारी से अमल करती है। यूपी में वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ अपरकास्ट में ब्राह्मण समाज के अधिकतर वोट बसपा को मिले थे। क्षत्रिय समाज को भी उचित भागेदारी दी गई थी। हालांकि, उस समय चुनाव में ब्राह्मण समाज को कांग्रेस, सपा और भाजपा ने गुमराह करने की पूरी कोशिश की थी।

10 COMMENTS

  1. Fantastic beat ! I would like to apprentice while you amend your web
    site, how could i subscribe for a blog website? The account
    helped me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of
    this your broadcast offered bright clear concept

  2. I cling on to listening to the newscast speak about receiving free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i find some?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here