बहन जी ने समाजवादी पार्टी और भाजपा की तरह प्रदेश का विनाश नहीं सिर्फ विकास किया है- सतीश चंद्र मिश्र

17
226


गोंडा, 27 दिसंबर
जैसे जैसे बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की रैलियों का कारवां बढ़ रहा है, वैसे वैसे बसपा के आलोचक सोच में पड़ते जा रहे हैं कि बसपा का सामाजिक आधार और राजनीतिक प्रभाव ना केवल कायम है, बल्कि तेज़ी से विस्तार पा रहा है। बढ़ती कड़ाके की सर्दी भी बसपा की रैलियों में भाग लेने वाली जनता को नहीं रोक पा रही है। आज गोंडा सभा को देखकर सतीश चंद्र मिश्र काफी अस्वस्थ नज़र आए।

सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि बहन जी ने समाजवादी पार्टी और भाजपा की तरह प्रदेश का विनाश नहीं सिर्फ विकास किया है। आज उत्तर प्रदेश अंधेरे में घिरा हुआ है। प्रदेश को भाजपा और समाजवादी पार्टी की सरकारों ने बर्बाद कर दिया है। बहन मायावती जी ने प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर में 18 घंटे से ज्यादा बिजली देने की व्यवस्था करवाई। सपा शासनकाल में छोटे छोटे व्यापारियों से रोज फिरौती मांगी जाती थी। और और वह शिकायत दर्ज करने में भी भयभीत रहते थे।

ईत्र कारोबारी के घर पड़े आयकर विभाग के छापे के लेकर कहा कि सपा और भाजपा के लोगों के घरों में छापेमारी में अरबों रुपए कैश मिल रहे हैं। सरकार के समय में दोनों पार्टियों का संरक्षण पाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया गया है वह सब सामने आने पर सपा और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाने का खेल खेलकर जनता को भटका रहे हैं। जनता जानती है की सरकार के संरक्षण के बिना इतना रुपया छापना मुमकिन नही। महंगाई बढ़ाकार मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है भाजपा सरकार ने।
मध्यमवर्गीय परिवार की कोई चिंता नही है भाजपा सरकार को। 700 किसानों की हत्या का पाप भाजपा सरकार पर है। मृतकों और उनके घर वालों का श्राप लगेगा भाजपा को।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को नौकरी के नाम पर इतना प्रताड़ित किया ने कि नौजवान मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हैं। षड्यंत्र के तहत पेपर लीक करवाते हैं, नौकरी के नाम पर फॉर्म बेचते हैं पैसे कमाते हैं, बेरोजगार युवाओं पर लाठियां चलाते हैं। बसपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की भाषा शर्मनाक है, और जनता को बुलडोजर और बंदूक से डराते हैं। मुख्यमंत्री पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई अधिकार नही की वह इस तरह की असभ्य भाषा का प्रयोग करके पद की गरिमा को गिराए। भाजपा के तथाकथित धार्मिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सनातन धर्म में रात में और मिट्टी का तेल डालकर अंतिम संस्कार नहीं किया जाता। लेकिन भाजपा वाले सनातन धर्म के असली विरोधी हैं। जिन्होंने हाथरस की बेटी के साथ घृणित काम किया है। प्रशासन का यह हाल है कि भाजपा सरकार में तो पुलिस वाले घूम घूम कर खुलेआम सब को गोली मार रहे हैं। लखनऊ,गोरखपुर, महोबा में आप सब ने देखा। श्री मिश्र ने मोबाइल बांटने को लेकर कहा कि जब युवाओं को मोबाइल की जरूरत थी तब मोबाइल फोन नहीं बांटे गए लेकिन चुनाव के समय मोबाइल फोन बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार।

सपा और भाजपा के बरखिलाफ बहुजन समाज पार्टी के सोशल इंगिनीरींग की बात करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि 2007 के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले की तरह 2022 में भी सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले से ही बसपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे। भाजपा के दिन लद चुके हैं आप इनके बुलडोजर और गोलियों की धमकियों से डरिए मत।

17 COMMENTS

  1. An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

  2. Hi, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, fantastic blog!

  3. I used to be recommended this website by means of my cousin. I’m no longer sure whether or not this submit is written via him as no one else recognize such precise about my trouble. You’re incredible! Thank you!

  4. I like what you guys are up also. Such clever work and reporting! Keep up the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my website 🙂

  5. Hi! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be great if you could point me in the direction of a good platform.

  6. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was great. I don’t know who you are but certainly you are going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here