भूमि पूजन संपन्न हुआ
विनोद कुमार राम/संवाददाता
भभुआ -आजादी के 75 वर्ष बाद भी कैमूर जिला प्रशासन द्वारा बिंद एवं निषाद के छात्र छात्राओं के लिए भवन का निर्माण नहीं किया गया था। लेकिन अति पिछड़ा समाज के बिंद निषाद समाज ने जो एकजुटता दिखाई है उसकी वजह से भभुआ प्रखंड के सीकरा मोड़ के पास छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया गया। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण अति पिछड़े बच्चों को पठन-पाठन के लिए छात्रावास जाने पर खराब रास्ते की वजह से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के समय। तो हालत और भी खराब हो जाता है और छात्र अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते थे।
कैमूर जिला पार्षद विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने 12 वर्षों के बाद अति पिछड़ा समाज के बिंद एवं निषाद बच्चों के छात्रावास की स्थिति को समझते हुए यथाशीघ्र मुख्य मार्ग से छात्रावास तक आने जाने के लिए पक्की सड़क निर्माण का संकल्प लिया और भूमि पूजन कर काम शुरू कराया। विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि निषाद समाज के माता पिता गरीब शोषित वंचित परिवार के हैं, इनके बच्चों के शैक्षणिक उत्थान के लिए जब तक जन कल्याणकारी योजना नहीं चलाया जाएगा तब तक इनके बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं होगा। विकास कुमार सिंह द्वारा हुए भूमि पूजन के इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह सामाजिक नेता विक्रमा बिंद, भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी नेता कामरेड पहलाद बिंद, चंद्रिका बिंद, सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू प्रसाद, विजय बिंद, ओमप्रकाश बिंद, रामबली प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक भरत प्रसाद बिंद द्वारा अपने विधायक मद से आर्थिक मदद नहीं करने के कारण बिंद निषाद छात्रावास भवन आर्थिक संकट से जूझ रहा है।