पवन कुमार
संवादाता, UNA ब्यूरो फरीदपुर
13 अक्टूबर 2019
आज दरगाह-ए-आला हजरत पर साहिबे सज्जादा बदरूशारिया हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अहसन रजा कादरी कुल हिंद सदर तहरीक-ए- तहफ्फुज सुन्नियत टी.टी.एस ने दोबारा से टी.टी.एस को बहाल करते हुए मंजूर खां को टी.टी.एस बरेली का जिलाध्यक्ष बनाया । जिससे खुशी की लहर दौड़ गई मंजूर खान के जिला अध्यक्ष बनने पर टी.टी.एस फरीदपुर के खालिद अजहरी, तहसीन रजा, सनी शेख, सैयद शाहनवाज, मीनू आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मंजूर खान का दरगाह पहुंचकर इस्तकबाल किया और अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाली हजरत अहसन मियां ने सभी लोगों को दुआओं से नवाजा । जिलाध्यक्ष मंजूर खान ने बताया कि जल्द ही टीमें गठित कर दी जाएंगी इस मौके पर मुख्य रूप से टी.टी.एस के शाहिद खान नूरी, परवेज नूरी, ताहिर अल्वी, नासिर कुरेशी, औरंगजेब नूरी, तहसीन रजा, सनी शेख खालिद, आजहरी अजमल नूरी, शाहनवाज राजा मीनू आदि लोग मौजूद रहे।