भाविप ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दी नशा मुक्ति की प्रेरणा

12
149

सिरसा – भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ प्रकल्प के अंतर्गत शाखा अध्यक्ष प्रधान सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में जी.आर.जी. नेशनल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता ने विद्यार्थियों को गुरु की महिमा के बारे में जानकारी देते हुए अध्यापकों को भी उनके कर्तव्य के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की प्रेरणा देते हुए व्यसनों से बचने की शपथ दिलाई । यह जानकारी देेते हुए प्रकल्प प्रमुख तथा सहसचिव विश्वबन्धु गुप्ता ने बताया सभी विद्यार्थी और गुरुजन भारत विकास परिषद् के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अत: भारत के विकास में परिषद् की कार्यवाही में ज्यादा-से-ज्यादा भाग लें और परिषद् के उद्देश्यों को जन-जन में पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि परिषद्् द्वारा समय-समय पर समाजहित के लिए आयोजन किए जाते हैं तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को फीस, स्टेशनरी तथा पुस्तकें उपलब्ध करवाए जाते हैं। आज के कार्यक्रम में सभी स्कूलों के प्राचार्यों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और सभी स्कूलों के प्राचार्य द्वारा आए हुए भारत विकास परिषद् के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। आज के प्रोग्राम में श्रीमती किरण मेहंदी रता प्राचार्या जीआरजी स्कूल की प्राचार्या किरण मेहंदीरत्ता, राजकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य मदनलाल मलिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की प्राचार्या कुलदीप कौर, सतीश मित्तल, सुनील वर्मा और सीमा रानी के साथ सभी स्टाफ सदस्य ने भाग लिया। कार्यक्रमों के आयोजन में परिषद् के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख विश्वबन्धु गुप्ता, उपाध्यक्ष एस.पी. ग्रोवर, सुरेश गोयल, महिला प्रमुख सविता बंसल व जिला महिला प्रमुख अर्चना शर्मा ने भाग लिया।

12 COMMENTS

  1. This design is wicked! You definitely know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

  2. I am no longer sure where you are getting your info, however good topic. I must spend some time studying more or figuring out more. Thanks for wonderful info I was in search of this info for my mission.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here