भाविप सिरसा शाखा द्वारा परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन

15
210

हरियाणा; सिरसा 13 सितम्बर – भारत विकास परिषद् सिरसा शाखा द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में गत दिवस रॉयल हवेली में मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित तथा वंदे मातरम् गान के शुभारम्भ के साथ किया गया। समारोह का आगाज भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा पश्चिम जियालाल बंसल, संगठन मंत्री हरियाणा पश्चिम एस.पी. जग्गा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज, जिलाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम, मुख्य अतिथि हरदीप सरकारिया, विशिष्ट अतिथि सुनील गुप्ता विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
स्वागत उद्बोधन आयोजक शाखा से प्रांतीय संयोजक गुरु वंदन छात्र अभिनंदन अशोक गुप्ता द्वारा किया गया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ा कर कर किया गया। परिवार मिलन समारोह में अशोक गुप्ता ने नए बने सदस्यों का परिचय करवाया और उसके बाद समारोह की विधिवत कार्यवाही शुरू की गई। पुरानी पी.एस.टी. में पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। तदुपरानत प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज ने भारतीय विकास परिषद् परिवार की महत्व के बारे में बताया जबकि प्रमोद मोहन गौतम ने शाखा सिरसा द्वारा की जाने वाली सामाजिक तथा अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा पश्चिम जियालाल बंसल ने बताया की सिरसा शाखा अप्रैल से लेकर अब तक 53 प्रकल्प कर चुकी है। जिनमें अठाईस प्रकल्प महिला शक्ति द्वारा किए जा चुके हैं। उन्होंने शाखा सिरसा के महिला ग्रुप द्वारा दिए गए कार्यों के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित ‘रामायण को जानो’ में जीते गए 14 प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों से प्रशस्ति-पत्र व चांदी के सिक्के दिए गए। इस दौरान कस्तूरी लाल छाबड़ा द्वारा नये सदस्यों के स्वागत में बहुत ही सुंदर कविता कही गई तथा वरिष्ठ सदस्यों के बारे में भी बेहद सुन्दर कविता के माध्यम से रिटायरमेंट जीवन का वर्णन किया गया। तदुपरान्त गत वर्ष संस्था के कार्यों में विशेष रूप से रुचि लेने के लिए भगवानदास बंसल, सविता बंसल, विश्व बन्धु गुप्ता, सुशील गुप्ता और एस.पी. ग्रोवर को विशिष्ट सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया और अंत में हरदीप सिंह सरकारिया व सुनील गुप्ता ने संस्था के प्रयासों की सराहना की तथा सुनील गुप्ता ने गरीब छात्रों के लिए मुफ्त किताबें व कापियां देने का आह्वान किया। यह जानकारी देते हुए सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया हर वर्ष परिवार मिलन समारोह के माध्यम से परिषद् के परिवारों का एक-दूसरे से परिचय कराया जाता है। अंत में अध्यक्ष महोदय ने आए हुए सभी अतिथियों और परिषद् के परिवार सदस्यों का आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरान्त सभी ने मिलकर भोजन ग्रहण किया। आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बांसल की धर्मपत्नी वनिता बंसल को महिला ग्रुप द्वरारा समृति चिन्ह वे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गाय। आज के कार्यक्रम में जियालाल बंसल, सचिव एस.पी. जग्गा, कोषाध्यक्ष छगन सेठी, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पाहुजा, पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश जींदगर, डी.एन. अग्रवाल, रमेश गोयल, इन्द्र गोयल, कुलवन्त राय, सुरेन्द्र जोशी, गंगाधर वर्मा, नीलकमल, मुरारी लाल बंसल, श्याम मुरारी, मदन गोयल, किशन लाल सुथार, नरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, मदन गुप्ता, सुरेश गोयल, सविता बंसल, सुमन गौतम, रितु बंसल, मीना गोयल, नीलम ग्रोवर, सुनीता सेठी उपस्थित थे।

15 COMMENTS

  1. My developer is trying to convince me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using WordPress on several websites for about a year and am worried about switching to another platform. I have heard fantastic things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be greatly appreciated!

  2. I have been exploring for a little for any high quality articles or blog posts on this sort of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this website. Reading this info So i’m happy to convey that I have a very good uncanny feeling I discovered just what I needed. I most certainly will make certain to don’t forget this site and give it a look regularly.

  3. Howdy! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us valuable information to work on. You have done a marvellous job!

  4. My developer is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on numerous websites for about a year and am anxious about switching to another platform. I have heard very good things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress content into it? Any kind of help would be greatly appreciated!

  5. Thanks a bunch for sharing this with all of us you actually know what you are talking about! Bookmarked. Kindly also visit my site =). We could have a link exchange agreement between us!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here