September 16, 2024 11:58 am

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना जी के कहे अनुसार आज दिनांक 30.8.2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 के अनुसूचित जाति आरक्षण में वाल्मीकि समाज एवं अति दलित जातीय वर्गीकरण की आदेश का स्वागत एवं आभार तथा केंद्र और प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण लागू किए जाने की मांग हेतु जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन सोपा जिसमें पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के समस्त पद अधिकारी गण उपस्थित रहे। दिनेश गोड़ प्रदेश उपाध्यक्ष ,विकास गोड प्रदेश महामंत्री ,चंद्र प्रकाश जिला महामंत्री पौड़ी ,नगर अध्यक्ष आकाश घाघट पौड़ी,नगर सचिव दीपक गोडियाल ,नगर संगठन।,

km_20240830_1080p_30f_20240830_222519