मुंबई कांग्रेस में अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ऐक्टिव भूमिका निभाने के लिए डिजिटल फोर्स तैयार करना शुरू

1
271

मुंबई कांग्रेस में अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ऐक्टिव भूमिका निभाने के लिए डिजिटल फोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत 60 समन्वयकों की डिजिटल ट्रेनिंग शुरू की गई है। गुरुवार को शुरू किए गए इस प्रशिक्षण में तालुका स्तर पर सात प्रशिक्षण समन्वयक का चुनाव किया गया है इसके बाद प्रभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे यह जानकारी मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने दी।

गायकवाड ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। मुंबई कांग्रेस के महासचिव संदेश कोंडविलकर डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक हैं और मुंबई कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के प्रमुख आशीष जोशी और रुद्रेश कौल की मदद से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक कोरोना से प्रभावित इस काल में गरीबों जरूरतमंदों मजदूरों और आम जनता के लिए मुंबई कांग्रेस के कंट्रोल रूम के मार्फत 2000 ऐक्टिविटीज चलाई गई, जिनमें लोगों को मास्क सैनिटाइजर फूड पैकेट अनाज दवाइयां आदि वितरित किए गए।
मुंबई कांग्रेस मुख्यालय में शुरू किए गए इस डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम उद‌‌्‌घाटन समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सचिव सोनल पटेल, विधायक अमीन पटेल, मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला, मुंबई कांग्रेस महिला अध्यक्षा डॉ़ अजंता यादव समेत मुंबई के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी मौजूद थे।

1 COMMENT

  1. What I have seen in terms of personal computer memory is always that there are features such as SDRAM, DDR and many others, that must fit in with the technical specs of the mother board. If the pc’s motherboard is very current while there are no operating-system issues, improving the memory space literally requires under one hour. It’s among the list of easiest laptop or computer upgrade processes one can imagine. Thanks for sharing your ideas.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here