मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के देश भर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह घर-घर जाकर आम लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करें।

11
360

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के देश भर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह घर-घर जाकर आम लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करें। इसके सहारे कोरोना से होने वाली मौतों का कम किया जा सकेगा। इसके लिए हर गांव व शहर के बूथ लेवल आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में बोल रहे थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां पार्टी का संगठन नहीं है उस गांव में एक व्यक्ति तलाशना होगा, जो अपने गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएगा और उसे ऑक्सी मित्र कहा जाएगा। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को नसीहत दी कि इस मामले में यह बहाना नहीं चलेगा कि उनकी गांव में जान पहचान नहीं है। उनको हर गांव में जाकर टीम तैयार करनी होगी। केजरीवाल ने देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों को अगले दो दिन में अपने राज्य का प्लान बनाकर भेजने को कहा है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कई राज्यों के अंदर कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लग जाता है। ऐसे मामलों में हम लोग तुरंत ऑक्सीजन की जांच करके देख सकते हैं कि उसमें ऑक्सीजन का स्तर कम है, तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इसकी मदद से देश के हर गांव में आप का एक संगठन तैयार होगा। देश के हर गांव और बूथ के अंदर आप की गतिविधि चलती है, तो लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा कि एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों की सेवा करती है और लोगों के सुख-दुख में काम आती है। इस प्रक्रिया के जरिए हम देश के कोने-कोने आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर सकते हैं।

वाट्सएप ग्रुप बनाकर भेजें कोरोना से संबंधित जानकारी
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यदि उसका ऑक्सीजन स्तर 95 से उपर है, तो बता दीजिए कि वो ठीक है। लेकिन यदि उसका ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे आता है, तो उनको अस्पताल में जाकर ऑक्सीजन लेने की सलाह दें। साथ ही एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। जांच के बाद उनका और उनके घर के सदस्यों का फोन नंबर भी लें। एक रजिस्टर में उनका नाम और नंबरों को दर्ज करें। इसके बाद गांव विशेष का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर उस पर केवल कोरोना से संबंधित जानकारी भेजे। इसी तरह से कुछ पोस्टर बनाए गए हैं, वह पोस्टर पूरे गांव में लगाए जा सकते हैं। उस पोस्टर व पंपलेट्स पर ऑक्सी मित्र का फोन नंबर होगा। इससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर उससे संपर्क किया जा सके। उन्होंने सलाह दी कि कार्यकर्ताओं को कहीं भी सड़क पर कैंप नहीं लगाना है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना है।

दो दिन में प्लान तैयार करने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने अपील की कि दो दिन में प्रदेश संयोजक अपने राज्य का एक प्लान बनाकर भेज दें कि वह कितने दिनों में कितने गांव कवर करेंगे और किस तरह से करेंगे। कितने गांव तुरंत शुरू कर सकते हैं और उसके 10 दिन बाद कितने गांवों में शुरू कर सकते हैं। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि आप कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से महामारी के इस दौर में अपना कर्तव्य निभाएंगे।

11 COMMENTS

  1. Good day very cool web site!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your site and take the feeds also…I’m happy to seek out numerous useful information here within the publish, we’d like work out extra strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here