युवक व युवती ने नीम के पेड़ से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या

12
263

उत्तर प्रदेश; जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के सरहद पर युवक व युवती ने नीम के पेड़ से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पहुंची पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या मानकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है एक गांव की 23 वर्षीय युवती आधी रात के बाद घर से निकलकर चली गई। दो बजे रात जब परिजनों की नींद खुली तो बिस्तर पर युवती को नहीं पाकर खोजबीन चालू किया। लेकिन वह नहीं मिली। रात अधिक होने के कारण परिजन फोन के सहारे संभावित स्थानों पर तलाश करते रहे। बताते हैं कि सुबह कुछ लोग अपनी धान की खेत देखने के लिए घर से ढाई किलोमीटर दूर उत्तर तरफ बनीडीह और सेहरा के सरहद स्थित ताल पर गए थे। जहां नीम के पेड़ से साड़ी के फंदे में एक युवक व युवती लटक रहे थे। गांव वालों ने दोनों को पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया। यह बात जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। और दोनों को प्रेमी युगल मानकर देखने के लिए भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पाकर मौके पर रामपुर थानाध्यक्ष ओमकार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने शव की स्थिति देखते हुए हत्या अथवा आत्महत्या है इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलवाया है। लड़की के परिजनों के मुताबिक 1 दिसंबर को उसका विवाह पड़ा हुआ है।

12 COMMENTS

  1. It is perfect time to make some plans for the longer term and it’s time to be happy. I have learn this publish and if I could I wish to counsel you some fascinating things or tips. Perhaps you could write next articles referring to this article. I wish to learn more things about it!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here