युवाओं का भविष्य खराब करने पर आतुर है योगी सरकार, – कपिल मिश्र (युवा बसपा नेता)

10
181

बहुजन समाज पार्टी युवा संवाद हरदोई से….
आज दिनांक 28-11-2021

उत्तर प्रदेश में TET की परीक्षा लीक होने पर प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा के युवा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि बिना सरकार में बैठे लोगों की मदद से पेपर लीक हो ही नहीं सकता। यह सरकार प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होने यह बात प्रदेश के हरदोई में 28 नवंबर को हुए बसपा युवा संवाद कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम बसपा युवा नेता कपिल मिश्र के नेतृत्व में किया गया। मिश्र ने कहा कि मैं आपके बीच मुख्य अतिथि नहीं आपका साथी बनने आया हूँ। सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए गंभीर नहीं है सरकारी भर्तियों में धांधली कराकर मेहनतकश युवाओं का भविष्य खराब करने पर आतुर है।

उत्तर प्रदेश के विकास के दावे का पोल खोलते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले नीति आयोग का सर्वे आया है कि हमारा प्रदेश गरीबी के मामले में नीचे से तीसरे नम्बर पर आता है। भाजपा सरकार जो लाखों करोड़ विज्ञापन में खर्चा कर रही क्या वो रोजगार देकर इस प्रदेश का मान सम्मान नहीं बढ़ा सकती ? भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है। ये सरकारी सम्पति बेचकर नौकरियां और आरक्षण दोनों खत्म करना चाह रहे हैं। क्योंकि किसी भी प्राइवेट कम्पनी में आरक्षण लागू नहीं होता है।

आप सभी युवाओं के लिए बहन जी हमेशा से चिंता करती हैं इसलिए उन्होंने अभी संविधान दिवस के दिन ही प्राइवेट कंपनियों में आरक्षण लागू करने की मांग की। क्योंकि उन्हें पता है की भाजपा वाले सरकारी नौकरियां ख़त्म करके आपका हक़ आपसे छीन लेना चाहते हैं। भाजपा वाले युवाओं को पकौड़े बेचने को कहते हैं अरे हम पकौड़े भी कहाँ से बेचे साहब जब आपने महंगाई इतनी बढ़ा दी है की तेल के दम आसमान छू रहे हैं।

इस सरकार ने जनता का पैसा सिर्फ विज्ञापन में बर्बाद किया है। और मैं ऐसे ही नहीं बोल रहा मेरे पास RTI है। प्रदेश के विकास और खासकर नोएडा के विकास के बारे में बात करते हुए युवा नेता ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के नाम पर भाजपा सरकार आज कल अपनी पीठ थपथपा रही है। आपको बता दूँ ये प्रोजेक्ट बहन जी का है,जमीन आवंटन से लेकर एयरपोर्ट की सरंचना कैसे होनी है सब बहन जी ने अपनी सरकार के समय प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को सौंप दिया था। बहन जी के शासनकाल में युवाओं के लिए अनेकों स्टेडियम,खेल कूद के क्षेत्र में बहुत सी योजनाएं लागू की गई थी एवं तरह तरह के विकास कार्य किये गए थे । नोएडा को एफ़ वन ट्रैक दिया जिसने प्रदेश का नाम पुरे विश्व में बढ़ाया है। 2007 से लेकर 2012 तक नोएडा का विकास किया गया। आज विदेशों से लोग जब नोएडा आते है तो बहन जी की तारीफ करते नहीं थकते। नोएडा के विकास के बाद वहां कॉर्पोरेट सेक्टर खुले ,कॉलेज खुले और तरह-तरह के व्यापार के साधन खुले। नोएडा का विकास होने के बाद अगल बगल के तमाम जिलों से बेरोजगारी ख़त्म हो गई। दिल्ली से अच्छी लाइफस्टाइल है नोएडा की।महिलाएं 3-3 बजे तक कॉल सेंटर में काम करके आराम बिना किसी डर के बहन जी के सरकार में से घर जाती थी। लेकिन अब तो आप हालत देख ही रहे हैं दिल्ली से अच्छी लाइफस्टाइल है नोएडा की।

भाजपा सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल सोशल मीडिया का कर रही है। वो भ्रामक खबरें फैला कर प्रदेश में आपसी भाई-चारा तोड़ने का काम कर रही है।
सोशल मीडिया एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है। आज सोशल मीडिया के जरिये सरकारें बन सकती हैं और गिराई भी जा सकती है। इसलिए मैं अपने युवा साथियों से अनुरोध करता हूँ कि आप भी सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाइये लेकिन इसका गलत उपयोग ना करें और जो भाजपा वाले गलत उपयोग कर रहे हैं उनको मुहतोड़ जवाब दीजिये।

महिलाओं का दुःख दर्द बहन जी से अच्छा कोई नहीं समझ सकता हैं।आज भी हम किसी भी गांव या शहर जाते हैं तो महिलाएं सिर्फ और सिर्फ बहन जी को याद करती है।आप सुबह अख़बार खोलिये तो महिलाओं के उत्पीड़न और आपराधिक घटनाओं की ही खबर सिर्फ दिखाई पड़ती है।

कपिल मिश्र जी के साथ अरुण दिवेदी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, हरदोई के बसपा प्रत्याशी तिलक चंद्र पासी और सुनील पांडेय भी मंच पर मौजद रहे।

10 COMMENTS

  1. Thank you a lot for giving everyone an extraordinarily splendid opportunity to read articles and blog posts from this blog. It can be very useful and as well , jam-packed with a lot of fun for me personally and my office mates to visit your site at minimum thrice in one week to learn the newest tips you have. And lastly, I am just always fascinated concerning the special points served by you. Certain 4 ideas in this post are definitely the most impressive we have all had.

  2. I’m commenting to make you understand of the superb encounter my friend’s daughter obtained browsing your web page. She came to understand too many pieces, which included what it is like to have an excellent giving mindset to have most people with ease thoroughly grasp certain complicated topics. You actually exceeded people’s expectations. Thanks for distributing these informative, trustworthy, revealing and also easy guidance on that topic to Jane.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here