युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलना अंतरराष्ट्रीय साजिश, हर नागरिक ले नशा मुक्त समाज का संकल्प: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर

16
193

-नशे से रहे दूर, शिक्षा व खेल को बनाए जीवन में आगे बढऩे का लक्ष्य : सांसद सुनीता दुग्गल
सीडीएलयू में नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के तहत संकल्प समारोह का आयोजन

सिरसा, 18 नवंबर।

नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का संस्था की ओर से वीरवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में नशा मुक्त समाज संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक, रजिस्ट्रार राकेश वधवा, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेश छिकारा, माता पद्मावती धाम से महाराज दीप सागर जी, एलडी जैना, प्रदेश संयोजक संतोष पासवान, प्रदेश प्रवक्ता हरीकेश पापोसा, जिला प्रवक्ता द्रवेश स्वामी, जिला संयोजक रामेश्वर, सह संयोजक अनीता सैनी, स्मृति सिन्हा, सुरेंद्र माजरी, संत दीप सागर, योगेश शर्मा, प्रदीप कायत मौजूद थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि अगर भारत को मजबूत व सुदृढ बनाना है तो युवाओं को नशे की गर्त से बचाना होगा और इसके लिए हर नागरिक को नशा मुक्त समाज का संकल्प लेते हुए इस मुहिम में अपना योगदान देना होगा। पूरे विश्व का 22 प्रतिशत युवा हमारे भारत में हैं और एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है। आजादी की लड़ाई में 1857 से लेकर 1945 तक छह लाख 32 हजार से अधिक वीर सेनानियों ने अपना बलिदान दिया, जबकि आजादी के बाद भारत में नशे से मरने वालों की संख्या 15 लाख है, जोकि बेहद चिंता का विषय है। नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का एक अभियान नहीं बल्कि आंदोलन है और इस आंदोलन में अधिक से अधिक नागरिकों को अपनी आहुति देनी होगी। अगर कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति एक महीने में एक व्यक्ति को इस मुहिम से जोड़ता है तो एक साल में लाखों की संख्या में हम अपने युवाओं को नशे से बचा सकते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपना स्वयं का अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनका बेटा भी गलत संगति के कारण नशे का आदी हो गया था और असमय ही उसकी मृत्यु हो गई। मेरे दो साल के पोते को यह नहीं पता की उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय राज्य मंत्री तथा मेरी पत्नी विधायक होते हुए अपने बेटे को नहीं बचा सका तो इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे की दलदल में फस कर इससे बचना कितना मुश्किल है। मैंने मेरे पुत्र की चिता को अग्नि देते हुए यह शपथ ली कि मैं युवाओं को नशे से बचाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दूंगा। मैं यहां युवाओं का नशा छुड़वाने के साथ – साथ विशेष रूप से जो युवा नशे से दूर है उनको नशा न करने का संकल्प दिलवाने आया हूं, क्योंकि हमारे युवाओं पर देश के विकास करने की बड़ी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया को बदलना है तो सबसे पहले स्वयं को बदलना होगा, कार्यक्रम में उपस्थित हर युवा अपने घर के बाहर एक कागज चस्पा कर लिखें कि नशा मुक्त रहेगा मेरा परिवार।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा जिला, राजस्थान व पंजाब की सीमा से लगता है जिस कारण बाहर से नशा आने की संभावना रहती है। पिछले सालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इस दिशा में कारगर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार नशा तस्करों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने का जुनून होना चाहिए और युवा पढ़ाई, खेल व स्वास्थ्य को लेकर अपने अंदर जज्बा पैदा करें। इस कार्य में अभिभावक व अध्यापक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा नशे की बजाए शिक्षा व खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े। नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी को अपना सहयोग देना होगा, तभी इस दिशा में कामयाबी हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े लोग जज्बे के साथ कार्य करें और ईमानदारी से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। नशा को जड़मूल से खत्म करने के लिए पूरे समाज को मिलजुलकर काम करना होगा, तभी जिला को नशा मुक्त बनाने में कामयाबी हासिल होगी। नशे के खिलाफ सभी एकजुट होकर जज्बे व जुनून के साथ काम करें ताकि एक नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके। सांसद ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि वे इस अभियान में अपना पूर्ण योगदान देंगी। सांसद ने कहा कि वे सबसे पहले शपथ लेती है कि वे अभियान से जुड़कर युवाओं को नशे से बचाने के लिए दिन रात काम करेगी।

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसके विरुद्ध लड़ाई को हम सामाजिक आंदोलन के रूप में लड़ कर जीत सकते है। हमें मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे की इस बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए आगे आए तथा एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देें। । उन्होंने बताया कि सिरसा जेल में 80 प्रतिशत बंदी नशे से संबंधित केसों के हैं।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना, एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा गायन व नशा मुक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ‘नशा मुक्त समाज अभियान कौशल काÓ की जिला इकाई द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला सहित विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्जवलित कर नशे से बचना व दूसरों को नशे से बचाने की शपथ दिलवाई और राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

सतीश बंसल

16 COMMENTS

  1. I believe this is one of the most significant info for me. And i’m satisfied studying your article. However want to statement on some common things, The web site style is ideal, the articles is in reality excellent : D. Good process, cheers

  2. One thing I would like to say is the fact car insurance cancelling is a hated experience and if you’re doing the right things as a driver you’ll not get one. A number of people do obtain notice that they have been officially dumped by their own insurance company and many have to struggle to get extra insurance following a cancellation. Low cost auto insurance rates are generally hard to get from cancellation. Knowing the main reasons with regard to auto insurance termination can help people prevent completely losing in one of the most vital privileges readily available. Thanks for the suggestions shared through your blog.

  3. I?¦ll right away grasp your rss as I can’t to find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Please allow me recognize in order that I may subscribe. Thanks.

  4. Hey! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I’m getting tired of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.

  5. Hello, you used to write excellent, but the last several posts have been kinda boring… I miss your tremendous writings. Past few posts are just a bit out of track! come on!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here