योगी को प्रदेश के बेरोजगार नौजवान आतंकवादी नज़र आ रहे हैं – सतीश चंद्र मिश्र

13
187


बस्ती, 29 दिसंबर,

बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम के मिशन को बचाने का इससे बेहतर अवसर फिर नहीं मिलेगा, आइये गुंडागर्दी, दहशतगर्दी की सरकार को उखाड़ फेंके। उक्त बात आज बस्ती के महादेवा में हुए बहुजन समाज पार्टी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कही। अनुशासित जन भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण बसपा की सभाओं में देखने को मिलता है, जहां हर एक भागीदार के चेहरे के भाव को देख कर सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बसपा अब नई पारी के लिए तैयार है।
आज युवा नेता कपिल मिश्र ने नौजवान बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया वहीं तमाम वक्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में भरोसा जताया।
आज सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 8 दिसंबर से हम लोग रिजर्व सीटों पर यह विशाल जनसभा कर रहे हैं इसका मकसद सिर्फ इस अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और गुंडा राज वाली सपा सरकार को रोकना है। यह पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं|आज मैं आप लोगों को यह बता देना चाहता हूं की 2022 चुनाव इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता इन लोगों को उखाड़ फेंकने का क्योंकि यह लोग बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम साहब जी का मिशन और उनका सपना खत्म करना चाहते हैं और यह लोग सच में मिशन को खत्म करना चाहते हैं| सपा,भाजपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि हमारे दलित भाई बहन ऊपर बढ़े तरक्की करें। सिर्फ उनको फ्री में लैपटॉप, टेबलेट और स्कूटी देकर उनका सिर्फ और सिर्फ वोट लेना चाहते हैं और फिर 5 साल के लिए उनको उसी दर्द और गर्दिश में छोड़ देना चाहते हैं|

उन्होंने कहा कि यह आप लोगों को बहुत लुभावने वादे करेंगे और कर रहे हैं जिससे कि आप अपने मिशन से भटक जाए और बाबा साहब और मान्यवर कांशी राम का सपना अधूरा रह जाए। लेकिन मुझे पता है और हमारी नेता बहन कुमारी मायावती जी को आप लोगों पर भरोसा है कि आप इनके लुभावने वादों के जाल में नहीं फसेंगे।
बेरोजगारों पर बर्बरता की निंदा करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि यह हामार ही बेरोजगार बच्चे हैं, कोई आतंकवादी नहीं जिन पर योगी सरकार थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर रही है। इस वक्त देश में ऐसी सरकार है कि जिसके अड़ियल रवैये के कारण देश प्रदेश के हालात बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं, सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, सबको अपने घरों से निकलकर इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है। यह काफी चिंता का विषय है।

आखिर शिक्षकों की भर्ती भाजपा सरकार क्यों नहीं कर रही है, क्यों यह परीक्षाओं को रद्द कर रहे हैं, क्यों यह नौकरियां नहीं दे रहे, क्यों महंगाई बढ़ रही, क्यों महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, क्यों किसानों को मारा जा रहा है, क्यों वकीलों की षड्यंत्र के तहत हत्याएं कराई जा रही हैं, क्यों दलितों को मारा जा रहा है, उनका हक़ छीना जा रहा, आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है, क्यों मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा, क्यों वित्त विहीन शिक्षकों को अनदेखा किया जा रहा, क्यों सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है? ये सवाल हम तो पूछ ही रहे लेकिन अब जनता को पूछना पड़ेगा और इन भाजपा वालों को प्रदेश से उखाड़ फ़ेंकना होगा। उन्होंने कहा कि देश कि जनता आज सड़क पर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दे रही और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मेट्रो और हेलीकाप्टर से घूम रहे हैं। नोटबंदी भाजपा सरकार ने किया फिर अरबों रुपए के नए नोट कैसे व्यापारियों के घरों में मिल रहे हैं यह जनता के पैसे हैं जो भाजपा सरकार अपने व्यापारियों के पास छुपा के रखी थी। तीन काले कानूनों का खुलासा और विरोध बसपा पार्टी ने सबसे पहले किया और सदन में भी आवाज उठाई। भाजपा सरकार ने महिलाओं से झूठ बोला कि वह महंगाई ख़त्म कर देगी, रसोई गैस सस्ती कर देंगे, लेकिन आज गैस सिलेंडर 1 हजार पार हो गया, मिटटी का तेल,सरसो का तेल, आसमान छू रहा है, गरीब जनता आखिर कैसे भोजन करेगी ?

अब मौका है अपने संतो और गुरु का सपना पूरा करने का दलित भाई-बहनों के उत्थान की बात करने का और काम करने का। सब धर्मों के बीच भाईचारा बढ़ाना और सारी जातियों में भी भाईचारा बढ़ाना और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सरकार पुनः 2022 में लाना।
बसपा के बढ़ते प्रभाव का नतीजा है कि बबलू कनौजिया उपविजेता जिला पंचायत सदस्य बनकती 2, राधे रमण सिंह पूर्व प्रधान डडवा काची, रामचंद्र चौधरी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डडवा काची, विजय कुमार चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य दतुआखोर भाजपा छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का दामन थमा।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कपिल मिश्र, अरुण दिवेदी, इंजीनियर अशोक तिवारी प्रत्याशी डुमरियागंज विधानसभा, राधा रमण त्रिपाठी प्रत्याशी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर विधानसभा, हरि शंकर सिंह प्रत्याशी इटवा सिद्धार्थ नगर, आफताब आलम प्रभारी प्रत्याशी खलीलाबाद, धर्म देव प्रियदर्शी जिला अध्यक्ष बसपा संत कबीर नगर, डॉक्टर हाफिज इरशाद पूर्व विधायक, राज किशोर सिंह विधानसभा हरैया जनपद बस्ती, लक्ष्मी चंद्र खरवार प्रत्याशी प्रभारी विधानसभा महादेवा बस्ती मंच पर मौजूद रहे।

13 COMMENTS

  1. Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just curious if you get a lot of spam feedback? If so how do you protect against it, any plugin or anything you can advise? I get so much lately it’s driving me mad so any help is very much appreciated.

  2. Oh my goodness! an amazing article dude. Thanks Nevertheless I’m experiencing challenge with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting similar rss problem? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx

  3. I think other website proprietors should take this website as an model, very clean and excellent user genial style and design, as well as the content. You’re an expert in this topic!

  4. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I mean, I do know it was my choice to read, but I truly thought youd have something attention-grabbing to say. All I hear is a bunch of whining about something that you would fix in case you werent too busy in search of attention.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here