राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर हुई बैठक, टीमें गठित

16
183

2 मार्च को डीसी कार्यालय पर करेंगे रोष प्रदर्शन
UNA NEWS
HARYANA BUREAU

सिरसा। (सतीश बंसल )सर्व कर्मचारी संघ जिला सिरसा की बैठक रोङवेज ङिपो में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मदनलाल खोथ ने की। मदनलाल खोथ व जिला सचिव राजेश भाकर ने बताया कि 28-29 मार्च को आमजन से जुड़े मुद्दों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल की तैयारियों को लेकर ही मीटिंग आयोजित की जा रही हैं, ताकि आगामी रणनीति बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि हड़ताल की सफलता को लेकर योजना के तहत टीमें टीमों का गठन किया जा रहा है, जो आमजन व कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने के लिए जागरूक करेगी और सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करेगी।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 2 मार्च को डीसी कार्यालय पर राज्य कमेटी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स के आंदोलन का भी सभी ने सहमति से समर्थन किया। उन्होंने बताया कि सरकार ठेका प्रथा को समाप्त कर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभागों के पे रोल पर करते हुए पक्के करने की पॉलिसी बनाए, ताकि कर्मचारियों का रोजगार सुरक्षित हो जाए। इसके साथ-साथ कई राज्यों द्वारा बहाल की गई पुरानी पेंशन को हरियाणा में बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करना पड़े, इसके लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है, लेकिन कर्मचारी व आमजन सरकार की मंशा को भली भांति समझ चुके हंै। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार की किसी भी ऐसी मंशा, जो जनहित में नहीं है, उसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर रोङवेज यूनियन से डबवाली डिपो प्रधान पृथ्वी चाहर, स्वास्थ्य यूनियन से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार, फायर यूनियन से कर्मचारी नेता सुखदेव सिंह, अध्यापक संघ से राज्य नेता चिरंजीलाल, मैकेनिकल वर्कर यूनियन से प्रधान संजय शर्मा, ओमप्रकाश, हेमशा से जिला प्रधान त्रिलोक नागोकी, बिजली यूनियन से राज्य नेता सुभाष ढाल, बड़ागुढ़ा ब्लाक प्रधान लखवीर सिंह, जुगराज, रोहताश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
सिरसा, 27 फरवरी।फोटो: 01

16 COMMENTS

  1. There are certainly loads of details like that to take into consideration. That could be a great level to bring up. I supply the ideas above as basic inspiration but clearly there are questions like the one you convey up where an important thing will probably be working in sincere good faith. I don?t know if finest practices have emerged round things like that, but I’m certain that your job is clearly identified as a good game. Both boys and girls really feel the influence of just a moment’s pleasure, for the remainder of their lives.

  2. I have been surfing on-line more than three hours these days, yet I never discovered any interesting article like yours. It is pretty value sufficient for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made just right content material as you did, the net will likely be a lot more helpful than ever before.

  3. I as well as my pals were viewing the excellent secrets and techniques found on your site while immediately developed a horrible feeling I never expressed respect to the site owner for them. All the young men appeared to be as a consequence glad to see them and already have without a doubt been making the most of them. Appreciate your getting so accommodating as well as for having this form of tremendous subject areas most people are really eager to be informed on. My very own sincere regret for not expressing gratitude to earlier.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here