लखनऊ, योगी सरकार में माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ हो रही धव्स्तीकरण की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया सवाल

18
299

लखनऊ, योगी सरकार (Yogi Government) में माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ हो रही धव्स्तीकरण की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाते हुए कहा कि किसी के पुश्तैनी घर को गिराना गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसे तो लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके सरकारी आवास का नक्शा पास है कि नहीं. अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कि इससे पता चलता है कि सपा सरकार में ऐसे लोगों को संरक्षण प्राप्त था.
कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा
लंबे समय बाद पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश ने मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार जिन लोगों के पुश्‍तैनी मकान हैं उन पर भी बुलडोजर चलवा रही है, लेकिन इसे हमसे ज्‍यादा कौन समझेगा. हमें खुद एफिडेविट देना पड़ा कि हम घर नहीं बनवा सकते. कोई मुझे बताए कि मुख्‍यमंत्री आवास का नक्‍शा पास है क्‍या? सपा अध्यक्ष ने उत्‍तर प्रदेश में खराब कानून-व्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्‍मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जब मुख्‍यमंत्री बार-बार कहेंगे ठोंक दो-ठोंक दो, तो क्‍या होगा?
कोरोना की कम जांच का आरोप
अखिलेश यादव ने कोविड-19 को लेकर भी हमला किया. उन्होंने सरकार पर कम जांच कराने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि सरकार और सरकार के लोग न तो बीमारी से लड़ रहे हैं और न ही अस्‍पतालों में इलाज करा रहे लोगों को कोई सुविधा दे पा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि बड़ी संख्‍या में लोगों की जान गई जिसमें कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी शामिल हैं. जमीन पर काम करने वाले अधिकारी और पत्रकारों की भी जान गई. अब सरकार कह रही है कि हमें इस बीमारी के साथ रहना पड़ेगा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार आंकड़े छिपाती है तो इससे क्‍या उम्‍मीद करोगे. प्रदेश में न जाने कितनी घटनाएं हुई जिसमें सरकार ने अपनी जिम्‍मेदारी नहीं निभाई.
सरकार का पलटवार
अखिलेश के आरोपों पर सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि “अखिलेश जी के पास कोई जादुई चश्मा है, जिससे जब उनकी सरकार थी तो जो काम नहीं हुआ वो भी उन्हें दिखता था, उन्हें हमारी सरकार में हुए काम नहीं दिखते. वो किसानों का जो 36 हजार करोड़ का ऋण छोड़ गए थे उसको हमारी सरकार ने पूरा किया. 4 लाख करोड़ में से 2 लाख करोड़ के निवेश जमीन पर हैं वो उन्हें दिखाई नहीं देता. यहां तक कि इस कोरोना के समय में भी अन्य देशों से यहां निवेश आया है. अखिलेश यादव जी भूमाफियाओं के अवैध घरों पर हो रही कार्रवाई को बताते हैं कि पुश्तैनी घर भी गिराए जा रहे हैं. इससे पता चलता है कि इनकी सरकार में ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जाता था.”(UNA)

18 COMMENTS

  1. I will immediately grasp your rss feed as I can’t find your email subscription link or newsletter service.
    Do you have any? Kindly permit me understand in order that I could subscribe.
    Thanks.

  2. I have been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this kind of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Reading this info So i am happy to convey that I have a very good uncanny feeling I discovered just what I needed. I most certainly will make certain to don’t forget this website and give it a look on a constant basis.

  3. Thanks for another informative website. The place else may just I get that type of info written in such a perfect approach? I’ve a undertaking that I’m simply now operating on, and I have been at the look out for such information.

  4. Hey very cool website!! Man .. Excellent .. Wonderful .. I will bookmark your website and take the feeds also?KI am satisfied to search out numerous helpful info here in the submit, we want work out extra techniques on this regard, thanks for sharing. . . . . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here