UNA NEWS
HARYANA BUREAU
सिरसा।।(सतीश बंसल)
गांव मोडिया खेड़ा में पहला वालीबॉल शूटिंग कच्ची प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी से आए बलकार महेन्द्रा ने किया, जबकि समापन अवसर पर कृष्ण चोयल पूर्व सरपंच प्रतिनिधि व गुरनूर श्यौराण ने शिरकत की। फाइनल मैच भड़ोल्यांवाली और नथौर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार भड़ोल्यांवाली की टीम ने जीत लिया।
विजयी टीम को 4100 रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि द्वितीय रहने वाली टीम को 2100 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके नरेश श्योराण ने बताया कि गांव में युवाओं का ध्यान खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए गांव में समय-समय पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है, ताकि युवा चिट्टे जैसे नशे से दूर रहें। इस मौके पर कमेटी के रोहताश घोटिया, राहुल घोटिया, रमन चौयल, धर्मेंद्र, ओम सहारण, अनीष ढोट, दलीप छापुनिया, आकाश धालीवाल, सुखा ढोट, डा. हरिचदं, गुरचरण धालीवाल, लखा इटकाण, सन्नी घोटिया, अमन पोटलिया, अनूप जादूं, गोगी चौयल, अमन मुती, सुभाष मिरोक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।