विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की विस्तार बैठक आयोजित

15
183

सिरसा। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की एक विस्तार बैठक नेहरू पार्क में स्थित विहिप कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा व जिलाध्यक्ष हरीकृष्ण गोयल ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान विभाग अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम संगठन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति व शौर्य आ जाता है। जिससे मनुष्य बड़े-बड़े कार्यों को भी आसानी से कर देता है। शर्मा ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में वर्तमान समय में समाज में अनेक प्रकार की चुनौतियां जैसे लव जेहाद, धर्मांतरण और अन्य हिन्दू विरोधी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत में सात राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुका है। यह भी एक बड़ी चिंता का विषय है। इतिहास गवाह रहा है कि जहां-जहां हिन्दूओं की संख्या कम हुई है, उन हिन्दू अल्प संख्यक हिस्सों को मुस्लिम राष्ट्र के रूप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आभास करवाया जा रहा है। इस मौके पर सर्वसम्मति से गोविंद शर्मा को परशुराम प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया और संजय शर्मा, फकीर चंद, हेमंत चाचान, सतीश शर्मा, किशन विशिष्ठ, दीपक सरदाना, गोपाल सिंगला सहित कई अन्य को भी विश्व हिन्दू परिषद में शामिल किया गया और इन सभी को दायित्व आगामी बैठक में दिए जाएंगे। इस मौके पर विहिप के सक्रिय कार्यकर्ता जिला मंत्री सतीश निर्मल, जिला सह संयोजक सुनील हिन्दू, नगर मंत्री गौरव शर्मा, नगर संयोजक संदीप शर्मा, परशुराम प्रखंड मंत्री राजू शर्मा व मिलन केंद्र प्रमुख संदीप मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।

15 COMMENTS

  1. Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and net and this is actually frustrating. A good website with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this website, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

  2. Excellent read, I just passed this onto a colleague who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch because I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thanks for lunch!

  3. Hey, you used to write magnificent, but the last few posts have been kinda boring… I miss your great writings. Past few posts are just a little bit out of track! come on!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here