वृक्षारोपण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना, 13 लाख 12 हज़ार 72 पेड़ लगाने का लक्ष्य

16
129

UNA NEWS
UP BUREAU
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला वृक्षारोपड़ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस वर्ष जनपद का कुल 53 लाख 12 हजार 72 पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का सौंदर्य होता है अतः वृक्षारोपण करने के साथ लगाए गए सभी पौधों की देखभाल करने की भी जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है। वृक्षारोपण के इस अभियान में आम जनमानस को भी जोड़ा जाए, जिससे पौधों की देखभाल सुनिश्चित हो और पर्यावरण समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जहां पर वृक्षारोपण किया जाए, संबंधित स्थानीय लोगों को ही पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये। जिन विभागों ने अभी अपनी-अपनो कार्य योजना नहीं दी है तत्काल दे दे। जनपद को हरा-भरा किए जाने के सभी तरह के प्रयास किए जाए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाईवे की सड़कों पर वृहद रूप से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य मुख्य सड़कें भी चिन्हित कर वृक्षारोपण किया जाए। इस बार गोमती घाट पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका विकसित की जाए जिसमें आंवला, सहजन, अमरूद आदि पौधे लगाई जाए लगाए। उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि चारागाह के किनारे-किनारे वृक्ष लगाए जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार को निर्देश दिया कि जनपद की 106 गो-आश्रय स्थलों में बरगद, पाकड़, पीपल जैसे छायादार वृक्ष लगवाए जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में भी वृहद वृक्षारोपण हो एवं गाँव के प्रवेश द्वार पर सजावटी वृक्ष, लाइटें, शाइनिंग बोर्ड, दिशा सूचक बोर्ड लगाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया ब्लॉकों, थानों, सीएचसी व अन्य कार्यालयों में वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि नईगंज से लेकर प्रसाद तिराहे तक सजावटी व छायादार वृक्ष लगाया जाए एवं मॉडल चौराहा के रूप में विकसित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर प्रवीण खरे, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
#Report by Ravindra Mishra

16 COMMENTS

  1. Normally I do not read post on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to try and do it! Your writing style has been amazed me. Thanks, quite nice post.

  2. I don?t even understand how I stopped up here, however I believed this publish used to be great. I don’t understand who you’re however definitely you’re going to a famous blogger when you are not already 😉 Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here