वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक सम्पन्न

9
523

पटना,05 फरवरी।बिहार की राजधानी पटना के नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।एक तरफ जहां पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के 4300 कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है, तो पटना के डीएम कुमार रवि (Kumar Ravi) ने शहर की सफाई की कमान लेते हुए कई आदेश जारी किए हैं।पिछले तीन दिनों से निगम की हड़ताल के कारण पटना में हजारों टन कचरा जमा हो गया है। जबकि इस वजह से अब लोगों पर बीमारी का खतरा मंडराने लगा है।

आज बुधवार को पटना जिले के जिलाधिकारी  कुमार रवि की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सफाई कर्मियों के हड़ताल एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे कूड़े के अंबार के सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निगम के स्थायी सफाई कर्मियों, पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी के उपस्थिति में शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य प्रारंभ किया जाय।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तत्क्षण विधि-सम्मत कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि पटना नगर निगम के प्रत्येक अंचल में दो-दो टीम गठित की जाय, जो शहर के प्रमुख स्थलों से कूड़े कचरे की सफाई करेंगे। प्रत्येक टीम के साथ सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बल, दण्डाधिकारी, नगर निगम के संबंधित अंचलों के सफाई निरीक्षक, मैनेजर, विडियोग्राफर एवं संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी रहेंगे।

पटना नगर निगम के 06 अंचलों के लिए 12 सफाई कर्मियों की टीम का गठन किया जाए। प्रत्येक टीम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मध्य-सह-पुलिस अधीक्षक यातायात पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल प्रतिनियुक्त करेंगे।  जिलाधिकारी ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य-सह-पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि नगर निगम के प्रत्येक 06 यार्ड में आवश्यकतानुसार सुरक्षा हेतु पुलिस बल प्रतिनियुक्त करें।बैठक में संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सफाई कार्यों की निगरानी करेंगे। प्रत्येक टीम की सुरक्षा का वे अपने-अपने स्तर से अनुश्रवण करते रहेंगे।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, नगर दण्डाधिकारी, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था सफाई कार्यों की लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत डाकबंगला चौराह, पाटलिपुत्रा अंचल अंलर्गत बोरिंग रोड चौराहा एवं पटना सिटी अंचल अंतर्गत अशोकराज पथ पर सफाई कार्य अविलम्ब टीम के द्वारा प्रारंभ किया जाए।
यह भी निर्देश दिया गया कि सफाई कार्य में बाधा पहुँचाने वालों के विरूद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई भी की जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अमित कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी0 अमरकेश, अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्रीमती शीला ईरानी, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अनिल कुमार चौधरी, नगर दण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्र भारती, समाहर्त्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस नगर निगम की आज हुई बोर्ड की बैठक में मेयर-डिप्टी मेयर और सभी 75 पार्षदों ने कर्मचारियों के समर्थन में उतरने का फैसला लिया है। पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बताया कि कर्मचारियों के हक के लिए निगम हाईकोर्ट जाएगा। जब तक कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

आलोक कुमार

9 COMMENTS

  1. Hey, you used to write fantastic, but the last several posts have been kinda boring… I miss your great writings. Past few posts are just a little out of track! come on!

  2. certainly like your web site but you have to test the spelling on several of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I to find it very troublesome to inform the truth on the other hand I?¦ll surely come back again.

  3. Fantastic beat ! I would like to apprentice while you amend your website, how can i subscribe for a blog site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea

  4. Good V I should definitely pronounce, impressed with your website. I had no trouble navigating through all the tabs and related information ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, web site theme . a tones way for your customer to communicate. Nice task..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here